बहादुरगढ़ में नगर पार्षदों ने चैयरपर्सन के खिलाफ शुरू किया धरना

पार्षदों ने चेयरपर्सन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप है कि शहर की स्ट्रीट लाइटों को चार जोन में बांट कर ठीक करवाने का टेंडर अलॉट किया गया है। जिस कंपनी ने टेंडर लिया है, चेयर पर्सन उसे फायदा पहुंचाने का काम कर रही हैं। उस कंपनी ने अब तक स्ट्रीट लाइट ठीक करने संबंधी शिकायत दर्ज करवाने के लिए टोल फ्री नंबर तक भी जारी नहीं किया है।

बहादुरगढ़ ||  नगर परिषद के पार्षदों ने चेयरपर्सन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नगर परिषद के पार्षद कार्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। पार्षदों ने नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी पर स्ट्रीट लाइट ठीक करवाने को लेकर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के साथ भेदभाव करने के आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं बीजेपी के सिंबल पर चुनाव जीत कर आए पार्षद भी अपनी पार्टी की चेयरपर्सन के खिलाफ चल रहे इस धरने में शामिल हैं। 
नगर परिषद के 31 पार्षदों में से 11 पार्षद आज बहादुरगढ़ नगर परिषद कार्यालय के गेट पर धरने पर बैठे हुए हैं। इन पार्षदों में बीजेपी और कांग्रेस के साथ साथ निर्दलीय पार्षद भी शामिल है। पार्षदों ने चेयरपर्सन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप है कि शहर की स्ट्रीट लाइटों को चार जोन में बांट कर ठीक करवाने का टेंडर अलॉट किया गया है। जिस कंपनी ने टेंडर लिया है, चेयर पर्सन उसे फायदा पहुंचाने का काम कर रही हैं। उस कंपनी ने अब तक स्ट्रीट लाइट ठीक करने संबंधी शिकायत दर्ज करवाने के लिए टोल फ्री नंबर तक भी जारी नहीं किया है। इतना ही नहीं चेयर पर्सन के नजदीकी पार्षदों के वार्ड में स्ट्रीट लाइट ठीक करने के लिए कर्मचारी जा रहे हैं। मगर अन्य जगहों पर कंपनी के कर्मचारी नहीं भेजे जा रहे स्ट्रीट लाइट ठीक करवाने के लिए स्वयं चेयरपर्सन ने शेड्यूल बनाया है और उसी के तहत स्ट्रीट लाइट ठीक करवाई जा रही है। जिससे पार्षदों के साथ-साथ शहर के आम लोग भी परेशान है।

वहीं जब इस संबंध में नगर परिषद की चेयर पर्सन सरोज राठी से बात की गई तो उनका कहना था कि वह बिना किसी भेदभाव के शहर भर में काम करा रही हैं। उन्होंने बताया कि स्ट्रीट लाइट ठीक करने वाली कंपनी को नोटिस जारी करके जल्द से जल्द टोल फ्री नंबर जारी करने के लिए भी कहा गया है। उनका यह भी कहना है कि शहर के सभी वार्डों में एक समान कार्य करवाए जा रहे हैं और आगे भी यह कार्य जारी रहेंगे। शहर काफी बड़ा है ऐसे में सारी स्ट्रीट लाइटें एक ही दिन में ठीक करना संभव नहीं है इसीलिए शेड्यूल बनाकर स्ट्रीट लाइटें ठीक करवाई जा रही है। उन्होंने धरना दे रहे पार्षदों पर राजनीति करने के भी आरोप लगाए हैं।