गुरूग्राम में अवैध निर्माणों पर चलेगा नगर निगम का डंडा...
गुरुग्राम में नगर निगम की तरफ से अब ऐसे मकानों की लिस्ट तैयार की जा रही है जो बिना नक्शे के निर्माण किए गए हैं इन निर्माणों पर जल्द ही नगर निगम कार्यवाही करने वाला है।
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || नगर निगम की तरफ से अभी तक ऐसे 150 मकानों को चयनित किया गया है जो बिना नक्शे के बनाए गए हैं नगर निगम की तरफ से भी साफ कर दिया गया है कि जो भी मकान बिना नक्शे के पास कराए बिना बनाया है उसका सीवर और पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा।दरअसल पिछले कुछ समय में देखा गया है कि गुरुग्राम में बड़ी संख्या में ऐसे मकानों का निर्माण किया गया है जो बिना नक्शा पास कराए ही उनका निर्माण कर दिया गया नगर निगम के संज्ञान में आए इस तरह के मामलों को देखते हुए इस निर्णय को लिया गया है साथ ही सीवर और पानी के कनेक्शन तो काटे जाएंगे ही इसके अलावा जरूरत पड़ी तो ऐसे निर्माणों को गिराया भी जा सकता है।
गुरूग्राम नगर की तरफ से इस मामले में लिस्ट तैयार की गई उसी लिस्ट के आधार पर काम किया जा रहा है | नगर निगम के पास एक शिकायत आई थी कि गुरूग्राम में बड़ी संख्या में बिना नक्शे पास कराए बिना ही निर्माण कार्यों को पूरा किया गया | उसी आधार पर ये निर्णय लिया गया | कि कोई ऐसा मकान होगा जिसके पास नक्शा नई है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी | वही नगर निगम के अधिकारियों ने ये भी साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों पर इस मामले में कार्रवाई शुरू की जायेगी |