मुंहबोले नाना ने किया युवती के साथ दुष्कर्म |
उत्तरी बाहरी दिल्ली के भलस्वा डेरी थाना इलाके में युवती के साथ रेप.पीड़िता के अनुसार युवती के मुंह बोले नाना ने वारदात को दिया अंजाम .पीड़िता ने बताई आपबीती . करीब 1 साल पहले भी आरोपी द्वारा गलत तरीके से छूने और बदसलूकी करने के बारे में पुलिस को दी गई थी शिकायत .पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी.
Delhi || Neha Rajput || राजधानी दिल्ली के भलस्वा डेरी थाना इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों को तार-तार कर रख दिया. रिश्ता नाना और नातिन का.एक युवती ने आरोप लगाया कि उसके सौतेले नाना ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया |
साथ ही उसे धमकी भी दी गई .दरसल युवती अपने घर में अकेली थी और उसकी मां काम से बाहर गई हुई थी, तभी आरोपी अपने एक साथी के साथ घर में दाखिल हुआ और मुख्य आरोपी यानी पीड़िता के सौतेले नाना ने युवती के साथ रेप किया और उसके साथ आए हुए व्यक्ति ने युवती के हाथ पकड़े और दोनों वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए .जब शाम करीब सात बजे पीड़िता की मां घर लौटी तो पीड़िता ने आपबीती अपनी मां को बताई. जिसके बाद परिवार में महिला आयोग में शिकायत दी और आखिरकार मामला भलस्वा डेरी थाने तक पहुंचा जहां कई घंटे के बाद पीड़िता के बयान तक दर्ज नहीं किया जाता जिस पर पीड़ित परिवार और मौके पर पहुंची समाज सेवी संस्था के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लचर रवैया अपनाने का आरोप लगाया
फिलहाल बांसवाड़ा की थाना पुलिस की महिला अधिकारी यूपी का बयान दर्ज कर मेडिकल करा कर पूरी मामले की कार्रवाई में जुटे हुए और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा लेकिन इस तरीके की वारदात राजधानी दिल्ली में महिला सुरक्षा के दावों की पोल जरूर खोल रही है