मोतिहारी - स्वामी विवेकानंद की जयंती पर निकलेगी शोभायात्रा !
मोतिहारी || स्वामी विवेकानंद सनातनी दर्शन मंच के द्वारा आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, इसको लेकर मंच की तैयारी जोड़ों से चल रही है| कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मोतिहारी स्थित सदर अस्पताल कैंपस में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया |
मोतिहारी || स्वामी विवेकानंद सनातनी दर्शन मंच के द्वारा आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, इसको लेकर मंच की तैयारी जोड़ों से चल रही है| कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मोतिहारी स्थित सदर अस्पताल कैंपस में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया | जिसमें अध्यक्ष डॉ नागमणि सिंह ने कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर एक शोभा यात्रा निकाली जाएगी. जो नरसिंह बाबा के मंदिर से निकल कर शहर के विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण कर स्वामी विवेकानंद पार्क के समीप एक सभा में परिवर्तित होगा|
शोभा यात्रा में जिले भर के सैकड़ों लोग शामिल होंगे। डॉक्टर नागमणि सिंह ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों पर चलना चाहिए। स्वामी विवेकानंद ने सनातन धर्म को विश्व भर में जगह दिलाई है, श्री सिंह ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। प्रेस वार्ता के दौरान विनय कुमार, प्रो. अशोक कुमार, बच्चा यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।