गुरुग्राम में बंदूक की नोक पर माँ और नाबालिग बेटी से दुष्कर्म की वारदात...
साइबर सिटी के सेक्टर 10 थाना क्षेत्र में माँ और उसकी नाबालिग बेटी के साथ बंदूक की नोक पर दुष्कर्म करने का शर्मनाक मामला सामने आया है |
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || साइबर सिटी के सेक्टर 10 थाना क्षेत्र में माँ और उसकी नाबालिग बेटी के साथ बंदूक की नोक पर दुष्कर्म करने का शर्मनाक मामला सामने आया है | दरअसल कल देर शाम सेक्टर 10 पुलिस स्टेशन में पीड़िता माँ और उसकी 9 वी क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग बेटी ने पुलिस को संयुक्त तौर पर शिकायत दर्ज करवाई की कैसे हरीश उर्फ़ आशु नाम के शख्स ने मार्च 2020 में पहले माँ को दवा के बहाने नशीला प्रदार्थ खिला दुष्कर्म कर उनकी अश्लील वीडियो बना उसे बकैकमेल करता रहा और उसके बाद उसकी नाबालिग बेटी के के साथ भी बंदूक की नोक पर दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना दोनों को ब्लैकमेल करता रहा |
वही इस मामले में पुलिस की माने तो पीड़िता को शिकायत पर पुलिस ने सेक्टर 10 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है वही दुष्कर्म के आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने पहले ही अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया था(आरोपी हरे रंग का मास्क पहने है और टीशर्ट पहने है) और उसे जेल भेज दिया गया था | बहरहाल पुलिस हरीश उर्फ आशु को जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर दुष्कर्म और पॉक्सो के तहत गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरू करेगी | पुलिस की माने तो अश्लील वीडियो और हथियार का भय दिखा आरोपी माँ और बेटी से दौबारा दुष्कर्म की फ़िराख में था लेकिन समय रहते ही क्राइम ब्रांच ने हरीश उर्फ़ आशु को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया | वही एफआईआर में दर्ज शिकायत में पीड़िता ने बया किया कि कैसे माँ और नाबालिग बेटी के साथ हैवानियत को अंजाम दे आरोपी अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था और किसी को कुछ भी बताने पर बंदूक की नोक पर वारदात को अंजाम दे रहा था।