मनाली में धूमधाम से मना माँ हिडिंबा का जन्मदिन लाखों की तादाद में दिखे श्रद्धालु ...
Mother Hidimbas birthday celebrated with pomp in Manali lakhs of devotees were seen
Manali (Shalu): हिडिंबा मां के जन्मदिन पर मंदिर में पूजा अर्चना को पहुंचे श्रद्धालु। श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना देखकर मन प्रसन्न हो रहा है।सुबह 4बजे से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। लोगों का कहना है कि जो भी मां की शरण में आता है मां उनको खाली हाथ नहीं भेजती। आज मां भगवती का जन्मदिन है । मां अपने रथ पर विराजमान होकर सज-धज कर मंदिर से बाहर निकलती हैं । फिर मेले का आगमन किया जाता है मेले में आने वाले सभी देवी देवता का स्वागत मां खुद करती है। मेले में जगह जगह दुकाने, झूले,खेले लगते है।सब से मनमोहक दृश्य तब देखने को मिलता है जब मां सभी देवी देवताओं के साथ मिलकर नाटी डालती हैं ।
यह दृश्य साल में एक बार ही देखने को मिलता है। मां के प्रति श्रद्धा भावना बहुत ही ज्यादा है।यहां के लोग बहुत ही सौभाग्य शाली है जो मां के चरणों में रहते हैं मां के दर्शनों के लिए श्रद्धालु दुर दुर से आते।है। कुछ श्रद्धालुओ का कहना है हम बहुत ही भाग्यशाली हैं आज मां के जन्मदिन पर हम मां के मंदिर में है।हडिम्बा मां के गुर देवी सिंह ने कहा जो भी सच्चे मन मां से मांगता है मां पूरी करती है मां सब की झोलिया भरने वाली हैं और अपना हाथ हमेशा अपने भक्तों के ऊपर रखती है।