युवाओं को हुनरमंद बनाने का काम कर रही मोदी सरकार : कृष्णपाल गुर्जर

रोजगार मेले में लगभग 1500 युवाओं का नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएगें। गुर्जर ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। हमारे देश की 65 प्रतिशत आबादी युवा है। देश के युवाओं के हाथों में हुनर देना का काम मोदी सरकार ने किया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को स्किल प्रदान करने के लिए कौशल विकास मंत्रालय बनाया है।

पलवल || डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल में जिला स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर पलवल विधायक दीपक मंगला, जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, गौरव गौतम, जिला उपायुक्त नेहा सिंह भी मौजूद थे। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मेले में फरीदाबाद एवं पलवल जिले की करीब 41 कंपनियों ने भाग लिया और 3 हजार युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में लगभग 1500 युवाओं का नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएगें। गुर्जर ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। हमारे देश की 65 प्रतिशत आबादी युवा है। देश के युवाओं के हाथों में हुनर देना का काम मोदी सरकार ने किया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को स्किल प्रदान करने के लिए कौशल विकास मंत्रालय बनाया है। युवाओं को स्किल देने के लिए देश की पहली स्किल यूनिवर्सिटी श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय एक हजार करोड़ रूपए की लागत से पलवल जिले के गांव दुधौला में बनाया गया है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में युवाओं को उनके कार्य में निपुण किया जाएगा ताकि देश व दुनिया में रोजगार की कोई कमी नहीं होगी।

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि स्टार्टअप इंडिया भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है जिसका उद्देश्य देश में स्टार्टअप और नये विचारों के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है जिससे देश का आर्थिक विकास हो एवं बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उत्पन्न हों। वर्ष 2014 में देश में 100 स्टार्टअप थे जिनकी संख्या बढक़र 1 लाख हो गई है। युवाओ को आगे बढऩे का मौका देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू की गई जिसके अंतर्गत युवाओं को करोड़ों रूपए का ऋण प्रदान किया गया ताकि वे अपना रोजगार स्थापित कर दूसरों को रोजगार के अवसर प्रदान कर सके। उन्होंने कहा कि भारत मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में जर्मनी को पछाड़ते हुए तीसरे स्थान पर आ पहुंचा है। देश में लगातार औद्योगिक विकास हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डिमांड और सप्लाई की मांग लगातार बढ़ रही है ऐसे में युवाओं को स्किल प्रदान कर दक्ष बनाने का कार्य किया जा रहा है। अमृतकाल में युवाओं के पास देश की सेवा करने का अवसर है। उन्होने कहा कि देश भर में रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को स्थाई रोजगार प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि अपने हाथों में स्किल लें और देश को आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान दें।