गुरुग्राम जेल में तलाशी के दौरान नामी गैंगस्टर के शूटर अनिल उर्फ लठ्ठ से मोबाइल बरामद...

सोहना के भौंडसी में बनी जिला मॉडर्न जेल में मोबाइल फोन व सिमकार्ड मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। भौंडसी जेल के अंदर पुलिस व जेल प्रसाशन द्वारा चलाये गए सर्च ऑपरेशन के दौरान एक सप्ताह के अंदर 24 मोबाइल फोन व सिमकार्ड बरामद किए है।

गुरुग्राम जेल में तलाशी के दौरान नामी गैंगस्टर के शूटर अनिल उर्फ लठ्ठ से मोबाइल बरामद...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || सोहना के भौंडसी में बनी जिला मॉडर्न जेल में मोबाइल फोन व सिमकार्ड मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। भौंडसी जेल के अंदर पुलिस व जेल प्रसाशन द्वारा चलाये गए सर्च ऑपरेशन के दौरान एक सप्ताह के अंदर 24 मोबाइल फोन व सिमकार्ड बरामद किए है। वही पुलिस ने जेल में एक बार फिर छापा मार कर गैंगेस्टर के गुर्गे से पांच मोबाईल फोन बरामद किए है |

जिला मॉडर्न जेल के अंदर मिलने वाले मोबाइल फोन के बारे में जब एसीपी क्राइम से बात की गई तो उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भौंडसी जेल में बंद कैदी बाहर भी आपराधिक वारदातों में सलिप्त पाए जा रहे थे।जिनकी शिकायत बार बार पुलिस को मिल रही थी।पुलिस ने लोगो की समस्या को देखते हुए भोंडसी जेल के अंदर जेल प्रसाशन के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।सर्च ऑपरेशन के दौरान पहले दिन 12 मोबाइल फोन मिले वही दो दिन बाद चलाये गए सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन मोबाइल फोन मिले तो वही अगले दिन चार मोबाईल फोन बरामद किए गए व आज चलाये गए सर्च ऑपरेशन के दौरान गैंगेस्टर के गुर्गे अनिल उर्फ़ लड्डू से पांच मोबाइल फोन मिले है।जेल के अंदर बंद मोबाइल फोन मिलने वाले आरोपीयो के खिलाफ भौंडसी थाना पुलिस में जेल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा कर पुलिस ने जेल के अंदर मोबाइल फोन कैसे ओर किसने पहुचाये की जांच शुरू कर दी है। आपको बतादे की जिला मॉडर्न जेल भौंडसी हमेशा सुर्खियों में रहती आई है ,कभी नशीले पदार्थ मिलने के मामले तो कभी जेल के अंदर गैंगवार वॉर होना तो कभी जेल के अंदर मोबाइल फोन व सिमकार्ड मिलना तो कभी जेल के अंदर बंद कैदियों से अवैध उगाई करने जैसे मामले अक्सर सामने आते रहते है।