गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने आईटीआई छात्रों पर किया हमला
राजकीय आईटीआई में पढ़ने वाले दर्जनों छात्र दादरी बस स्टैंड पर आने के लिए एक निजी बस में सवार हुए थे। बस जब रावलधी चौक के समीप पहुंची तो दो सर्कोपियो गाड़ियों के अलावा एक कार में सवार होकर आए दर्जनभर बदमाशों ने लाठी-डंडों से आईटीआई छात्रों पर हमला कर दिया। छात्रों ने शोर मचाया तो नाके पर तैनात पुलिस मौके पर पहुंची, इसी दौरान हमलावर गाड़ियों सहित फरार हो गए।
चरखी दादरी || दादरी शहर के रावलधी बाइपास पर गाड़ियों में सवार होकर आए दर्जनभर बदमाशों ने आईटीआई के छात्रों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में जहां कई छात्रों को चोटें भी आई वहीं मौके पर पुलिस पहुंचते ही हमलावर गाड़ियों सहित फरार हो गए। घटना से क्षुब्ध छात्र पुलिस थाना पहुंचे और निजी बस के चालक व परिचालक पर हमला करवाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाते हुए कार्रवाई की मांग उठाई। बता दें कि रालवधी के राजकीय आईटीआई में पढ़ने वाले दर्जनों छात्र दादरी बस स्टैंड पर आने के लिए एक निजी बस में सवार हुए थे। बस जब रावलधी चौक के समीप पहुंची तो दो सर्कोपियो गाड़ियों के अलावा एक कार में सवार होकर आए दर्जनभर बदमाशों ने लाठी-डंडों से आईटीआई छात्रों पर हमला कर दिया। छात्रों ने शोर मचाया तो नाके पर तैनात पुलिस मौके पर पहुंची, इसी दौरान हमलावर गाड़ियों सहित फरार हो गए। बाद में छात्र सिटी पुलिस थाना पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत सौंपी। छात्र मोहित, राहुल व सौरभ इत्यादि ने बताया कि निजी बस के चालक व परिचालक द्वारा छात्रों पर हमला करवाया गया है। हमलावरों व बस के चालक-परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं सिटी पुलिस थाना प्रभारी राजकुमार ने फोन पर बताया कि वे बाहर हैं और शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।