यमुनानगर में नाबालिग छात्र को गोली मरने का हुआ खुलासा...
यमुनानगर में एक दिन पहले नाबालिग छात्र को गोली लगने का मामला सुलझा ।सीआईए वन ने नाबालिग के बालिग दोस्त भानु को इस मामले में गिरफ्तार किया है।नाबलिग छात्र के बालिग दोस्त से ही चली थी गोली।दोस्त ही लेकर आया था पिस्टल।पिस्टल को चेक करते हुए दोस्त से ही चली गोली और नाबलिग छात्र के पेट मे जा लगी।वही पूछताछ में छात्रों द्वारा घटना के बाद पुलिस को बताई गई काले शीशे वाली आई ट्वेंटी कार सवार बदमाशो के गोली चलाने वाली स्टोरी झूठी निकली।एसपी कमलदीप गोयल ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा किया।वही एसपी कमलदीप गोयल ने बताया कि जिससे छात्र ने पिस्टल लिया उसका आपराधिक रिकॉर्ड है ।इस मामले में और कौन कौन शामिल है उसके लिए अभी गहनता से जांच की जा रही है।वही गिरफ्तार किए गए बालिग छात्र भानु को पुलिस कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेगी। एसपी कमलदीप की सूझबूझ से सीआईए वन पुलिस ने एक दिन में इस पूरे मामले को सुलझा दिया।
यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) || आजकल के बच्चो और युवाओं में गन रखने कल्चर बढ़ता जा रहा है इसी के चलते बच्चे नाजायज असला कही से ले लेते है ।ऐसा ही एक मामले का खुलासा तब हुआ जब एक दिन पहले जोड़ियां गुरुद्वारे के पास नाबालिग छात्र के पेट मे गोली लगने की घटना हुई।जिसके बाद सीआईए वन की टीम इस मामले की जांच कर रही थी।जब छात्रों से पूछताछ की गई तो गोली लगने के बाद छात्रों ने पुलिस को बताया था की जोडिया के पास जब किसी काम से रुके थे तब काले शीशे वाली आई ट्वेंटी कार आई और गाड़ी की कंनेक्टर साइड से किसी ने छात्र को गोली मार दी जो उसके पेट मे जा लगी।जिसके बाद उसी का बालिग दोस्त उसे अस्पताल लेकर आया।इस घटना के बाद पुलिस की कई टीमों ने मौके का दौरा किया।अस्पताल में छात्रों के बयान भी लिए थे।इस मामले में एसपी कमलदीप गोयल ने जब डॉक्टर्स से बात की और रिपोर्ट्स देखी तो पुलिस को शक हुआ कि ये गोली पास से चली हुई लग रही है।जिसके बाद जब पुलिस ने छात्रों से दुबारा पूछताछ की तो आई ट्वेंटी वाली स्टोरी पूरी तरह झूठी निकली।दरअसल नाबालिग छात्र का दोस्त भानु जो घटना के बाद उसे अस्पताल ले गया था ।उसी ने उस दिन पिस्टल कही से ली थी और जोडिया के पास दोस्तो को वो पिस्टल दिखा रहा था तभी भानु से गोली चली और नाबालिग के पेट मे लगी।
एसपी कमलदीप गोयल ने बताया कि आई ट्वेंटी वाली स्टोरी पूरी तरह झूठी थी।हालांकि घायल छात्र का कहना है कि उसने दोस्त भानु के डर से ये आई ट्वेंटी वाली कहानी बताई थी।शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गोली जानबूझ कर नही मारी गयी पिस्टल को चेक करते हुए ही ये हादसा हुआ है | इस मामले में सीआईए वन ने नाबालिग के बालिग दोस्त भानू को गिरफ्तार कर लिया है ।वही भानु ने जिससे ये पिस्टल ली उसके खिलाफ 9 आपराधिक मामले दर्ज है।पुलिस की टीमें उसे भी तलाश कर रही है ताकि पिस्टल कहा से लाया गया था उसकी भी पूरी जानकारी मिल सके।और इसमें कौन कौन शामिल है पुलिस उन तक पहुंच सके ।फ़िलहाल भानु को गिरफ्तार कर सीआईए की टीम कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेगी।वही एसपी ने कहा कि अभिभावक भी थोड़ा और जागरूक रहे ताकि बच्चो की एक्टिविटी के बारे में पता चल सके और इस प्रकार बच्चे ऐसे कामो में न पड़े।