बटाला पहूंचे मंत्री अरुणा चौधरी ने पीडत परिवारो के साथ साँझा दुख...

पंजाब के तीन जिलों मे जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद राज्य सरकार चिंतित दिखाई दे रही है जिसके चलते पंजाब के मुख्य मंत्री के द्वारा कैबिनेट के मंत्रियो की ड्यूटी लगाई गई है की वह इन तीन जिलों के पीड़ित परिवारों से मिल कर दुख साँझा करे और साथ ही उनकी मुश्किलें सुने और उसकी एक रिपोर्ट तैयार करके सरकार को भेजे ताकि सरकार जल्दी से जल्दी उनकी मुश्किलों का हल कर सके इसी के चलते बटाला के पीड़ित परिवारों से दुख साँझा करने के लिए कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा और कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी बटाला पहुँचे इस मौके कुछ परिवारों से |

बटाला पहूंचे मंत्री अरुणा चौधरी ने पीडत परिवारो के साथ साँझा दुख...
गुरदासपुर (सुखबीर सिंह) || बटाला पहुंचने पर दोनों कैबिनेट मंत्रियो की तरफ से पुलिस लाइन बटाला मे बुला कर मिल कर उनकी मुश्किलें सुनी गई और कुछ परिवारों से उनके घर जा कर उनकी मुश्किलें सुनी गई इस मौके पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए मंत्री अरोड़ा ने कहा की आज हमने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों की मुश्किलें सुन कर उनकी मुश्किलों को नोट कर लिया गया है और आज हमारी कैबिनेट की मीटिंग है जिसमे ये नोट की गई सारी चीज़ें मुख्य मंत्री के आगे रखी जाएगी बाकि जितना बड़ा नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता |

लेकिन सरकार की तरफ से जो भी बन पायेगा उन परिवारों की जरूर माली मदद की जाएगी वही मंत्री अरोड़ा ने कहा की मुख्य मंत्री ने बयान दीया है की यह लोग मरे नहीं है इनका क़त्ल हुआ है इसमें जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कारवाई की जाएगी चाहे वो कोई भी अधिकारी हो या फिर कोई भी राजनितिक नेता हो किसी को बक्शा नहीं जायेगा वही प्रताप सिंह बाजवा और शमशेर सिंह दूलो की तरफ से अपनी ही राज्य सरकार के खिलाफ राजयपाल को दीये गाये मांग पत्र को.लेकर पूछे गाये सवाल पर अरोड़ा ने कहा की उसको लेकर हमारी पार्टी के राज्य अध्यक्ष ने सारी बात हाई कमांड सोनिया गाँधी तक पंहुचा दी है हम तो एक छोटे से सिपाही है अब उसके ऊपर बनती कारवाई हाई कमांड ही करेंगी वही गुरदासपुर से सांसद रहे सुनील जाखड़ की गैर हाजिरी को लेकर मंत्री अरोड़ा का कहा की पूरे देश मे कोरोना महामारी चल रही है और पूरी सरकार और सरकार के नुमाईन्दे  कोरोना महामारी की चैन तोड़ने मे लगे है जिसके चलते किसी ना किसी की गैर हाजिरी नजर आ रही है लेकिन जल्दी ही सुनील जाखड़ बटाला पहुंच कर पीड़ित परिवारों को मिलेंगे वही पूर्व विधायक अश्वनी सेखड़ी और कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के बीच चल रही बयान बाजी को लेकर अरोड़ा ने कहा की कोई किसी की एक दूसरे से नराजगी नहीं है अगर नराजगी होती तो अश्वनी सेखड़ी हमारे साथ यहाँ ना बैठे होते |

वही गुरदासपुर से भाजपा के सांसद सनी देओल के द्वारा जहरीली शराब दुर्घटना को लेकर सरकार को लिखें गए पत्र को लेकर कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी का कहना था की  सरकार और प्रशासन जहाँ कोरोना से लोगो को बचाने मे लगा है और इस दुर्घटना को लेकर सरकार और प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है वही सांसद सनी देओल अभी तक कही भी अपने हलके मे नजर नहीं आये हलके मे तो लोगो ने उनके लापता होने के पोस्टर भी लगा दीये थे  और इस घटना को लेकर उन्होंने सरकार को पत्र तो लिख दीया है लेकिन उनका यहाँ आ कर पीड़ित परिवारों से मिलना भी बनता है वही हमारे मुख्य मंत्री के कड़े आदेश है की उस घटना के किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जायेगा चाहे वह कितना भी बड़ा अधिकारी हो या फिर राजनितिक पेठ रखने वाला हो |