गुरुग्राम में दिन दहाड़े गन प्वाइंट पर लाखों की लूट...
सीसीटीवी में कैद हुई गन प्वाइंट पर लूट की यह वारदात साइबर सिटी के सदर बाजार इलाके की है जहा कानून से बेख़ौफ़ बदमाशो ने सदर बाजार के सोना चांदी के व्यापारी को गन प्वाइंट पर ले लाखो की लूट की वारदात को अंजाम दे मौके से फरार हो गए |
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || सीसीटीवी में कैद हुई गन प्वाइंट पर लूट की यह वारदात साइबर सिटी के सदर बाजार इलाके की है जहा कानून से बेख़ौफ़ बदमाशो ने सदर बाजार के सोना चांदी के व्यापारी को गन प्वाइंट पर ले लाखो की लूट की वारदात को अंजाम दे मौके से फरार हो गए | सीसीटीवी में कैद तस्वीरों में आप खुद देख अंदाज़ लगाए की कैसे दिन दहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे बदमाश अपने नापाक मंसूबो को अंजाम दे रहे है |
दरअसल सदर बाजार इलाके की मुसद्दी ज्वेलर्स की शॉप में तीन युवक दोपहर 2 बज कर 45 में मिनिट पर शॉपिंग करने के मकसद से दाखिल हुए थे और कुछ देर माहौल को भांपने के बाद तीन में से दो युवकों ने यहां काम करने वाले कर्मचारी और दुकान मालिक भूप सिंह को गन प्वाइंट पर ले शॉप में रखा 25 से 30 तौले सोना और चांदी के जेवरों को कब्ज़े में ले मौके से फरार हो गए | वही इस मामले में मुसद्दी ज्वेलर्स के मालिक भूप सिंह की माने तो सब कुछ जल्दबाजी में हुआ कि उन्हें संभलने तक का मौका नही मिल पाया | पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद है जिसमे बेख़ौफ़ बदमाशों ने गुरुग्राम पुलिस के सेवा ,सुरक्षा और सहयोग जैसे लोक लुभावने नारे की धज्जियां उड़ा कर रख दी |
हालांकि बदमाश कौन थे और कैसे इस वारदात को इतने योजनाबध्द तरीके से अंजाम दिया गया इसका खुलासा तो अभी नही हो पाया है लेकिन स्वीफ्ट गाड़ी में आये हथियारबंद बदमाशों द्वारा दी गयी इस लूट के बाद एक बात तो साफ है कि वारदात में शामिल बदमाशों ने इसकी योजना बेहद शातिराना तरीके से तैयार कर अपने मंसूबो को अंजाम दे मौके से फरार हो गए।