दिल्ली - गुरुग्राम के बीच आज से पटरी पे दौड़ेगी मेट्रो
दिल्ली एनसीआर की लाइफ लाइन यानी मेट्रो सेवा को अनलॉक 4 में दी गयी छूट के बाद आज से शुरू कर दिया गया | सुबह 7 से 11 बजे के बीच और शाम को 4 बजे से 8 बजे के बीच यानी पिक आवर्स के मध्यनजर इसे चलाया गया है |
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || दिल्ली एनसीआर की लाइफ लाइन यानी मेट्रो सेवा को अनलॉक 4 में दी गयी छूट के बाद आज से शुरू कर दिया गया | सुबह 7 से 11 बजे के बीच और शाम को 4 बजे से 8 बजे के बीच यानी पिक आवर्स के मध्यनजर इसे चलाया गया है |
हालांकि आज पहला दिन था इस वजह से भी और लोगो मे पब्लिक ट्रांसपॉर्ट को लेकर अभी भी डर बना है इसको लेकर यात्रियों की संख्या बेहद कम रही लेकिन जैसे जैसे वक़्त बीतेगा यात्रियों की संख्या बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है |
वही मेट्रो सेवा को कैसे सुरक्षित किया जाए इसको लेकर डीएमआरसी की तरफ से भी काफी बेहतरीन तैयारियां की गई है | थर्मल स्कैनिंग के बगैर किसी भी शख्स को मेट्रो कॉरिडोर तक नही जाने दिया जा रहा है |
आपके पास कोई भी समान है कैरी बैग है तमाम चीज़ों को सेनेटाइजर करके ही आगे भेजा जा रहा है | वही इसमे सफर करने जा रहे यात्रियों की माने तो मेट्रो के सफर को बेहतरीन तरीको से सुरक्षित किया जा रहा है | धीरे धीरे सब सामान्य तरीके से इस बेहतरीन सेवा का लाभ लेने लगेंगे |