फिरौती व फायरिंग के विरोध में व्यापारी संगठन सडक़ों पर उतरे...
चरखी दादरी (चरखी दादरी) || पिछले दिनों क्रशर यूनियन प्रधान से फिरौती मांगने व क्रशर संचालकों पर फायरिंग करने के विरोध में व्यापारियों ने सामाजिक संगठनों व क्रशर संचालकों के साथ दादरी की सडक़ों पर उतरते हुए रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने लघु सचिवालय पहुंचकर काफी देर तक बवाल काटा और एसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही पुलिस प्रशासन को 14 अक्तूबर तक मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया और कहा कि अगर आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो 16 अक्तूबर को दादरी बंद कर देंगे।
व्यापार मंडल के प्रधान व नगर परिषद चेयरमैन संजय छपारिया की अगुवाई में व्यापारी व सामाजिक संगठनों ने एकजुट होते हुए शहर में रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और यहां काफी देर तक बवाल भी काटा। डीएसपी बली सिंह प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे तो एसपी को बुलाने के लिए नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों की एसपी कार्यालय में जाने के लिए भी पुलिस कर्मियों के साथ कहासुनी हुई। बाद में एसपी विनोद कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। व्यापार मंडल प्रधान संजय छपारिया ने बताया कि बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम देने के बाद व्यापारी सहित आमजन में भय का माहौल बना हुआ है। एसपी को 14 अक्तूबर तक का समय दिया गया है। अगर मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो व्यापार मंडल के साथ-साथ अन्य संगठनों से मिलकर दादरी बंद का ऐलान करेंगे बौर 26 अक्तूबर को दादरी को पूरी तरह से बंद कर बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। वहीं एसपी विनोद कुमार ने बताया कि व्यापारी संगठनों को जल्द आरोपियों की गिरफ्तार का आश्वासन दिया गया है। पुलिस की कई टीमें लगातार आरोपियों की धरपकड़ में लगी हैं।