मथुरा पुलिस ने छापा मारकर किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़...

मथुरा के थाना कोसीकलां पुलिस ने जगन्नाथ पैलेस भोजनालय पर छापा मारकर सेक्स रेकिट का भंडाफोड़ किया है । पुलिस ने यहा से 4 महिलाएं और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया है । पुलिस को होटल में अनैतिक गतिविधियां चलने की सूचना मिली थी।

मथुरा पुलिस ने छापा मारकर किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़...

मथुरा (मदन सारस्वत) || मथुरा के थाना कोसीकलां पुलिस ने जगन्नाथ पैलेस भोजनालय पर छापा मारकर सेक्स रेकिट का भंडाफोड़ किया है । पुलिस ने यहा से 4 महिलाएं और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया है । पुलिस को होटल में अनैतिक गतिविधियां चलने की सूचना मिली थी। जबकि पुलिस ने इससे पहले भी हाईवे से इस तरह का मामला पकड़ा था और कुछ ही समय पहले मथुरा से एक स्पा का भी खुलासा किया था उसके वावजूद भी इस गंदगी का सफाया नही हो पाया है जबकि ये बाहर से भोजनालय नजर आता है |

बताते चले कि पुलिस की सयुक्त टीम ने दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बठैनगेट के पास श्री जगन्नाथ पैलेस भोजनालय में अन्य जिलों से लडकियों के आने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो मौके से चार महिलाओं सहित चार युवकों को सदिग्ध अवस्था मे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और मोके से अश्लील चीजे भी बरामद की है ।

मथुरा में दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर  अनैतिक कार्य का गोरख धंधा काफी समय से चल रहा है । सी ओ छाता  जगदीश कालीरमन का कहना है कि एक सूचना के आधार पर छापामार कार्यवाही करके देह व्यापार करने वाले गिरोह के 4 महिलाएं और 4 पुरुषों को मौके से पकड़ा गया है और ये लोग छाता और होडल के है जबकि लडकिया आगरा और हाथरस से है इसके साथ साथ होटल मैनेजर को भी गिरफ्त में लिया गया है मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है अब देखना होगा कि ये गंदगी कब तक साफ हो पाती है