मथुरा पुलिस ने छापेमारी के दौरान पकड़ी कच्ची शराब व उपकरण...
मथुरा थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव अडीग में आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही,आबकारी विभाग के हाथ लगी बड़ी सफलता गाँव आडिंग की भाँतु कॉलोनी में मारा छापा मौके से कच्ची शराब और उपकरण किए बरामद
मथुरा (मदन सारस्वत) || मामला गोवर्धन क्षेत्र के गांव अड़ींग का है जहां पर सूचना के आधार पर आवकारी विभाग व पुलिस ने गोवर्धन के गांव अडींग स्थित भाँतु कॉलोनी में कच्ची शराब के ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही की .इसमें बड़े पैमाने पर लहन और कच्ची शराब बनाने के उपकरण व शराब बरामद हुई.तो साथ ही लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया |
जिसमें 30 लीटर कच्ची शराब व 600 लीटर लहन नष्ट किया गया.वही आबकारी निरीक्षक ने बताया कि कच्ची शराब के ठिकानों पर गोवर्धन पुलिस के साथ छापेमारी की गई.जिसमें भारी संख्या में लहन नष्ट की गई है और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए है.साथ ही एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.जिले में लगातार छापेमारी की जा रही है |
जहाँ जहाँ जानकारी हो रही है उन ठिकानों पर छापेमारी कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.जिस तरह से लहंन को जमीन के अंदर छिपाकर रखा गया था जिसमें विभाग को भी खोजने में मशक्कत करनी पड़ी उससे यह साबित होता है की आबकारी विभाग की कार्यवाही अब ऐसे माफियाओं के साथ कोई कोताही नहीं भरते गी जिससे बनने वाला यह जहर किसी की जान ना ले सके |