मथुरा,संदिग्ध परिस्थितियों में 60 वर्षीय वृद्धा ने लगाई नहर में छलांग...
Mathura 60 year old old man jumped in canal under suspicious circumstances
Mathura (Saurabh) : मथुरा के थाना मगोर्रा क्षेत्र के गांव नगला भूरिया में एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला जिसका नाम केसर देवी के द्वारा नहर में छलांग लगाने का मामला सामने आया है घटना आज सुबह लगभग 7:00 बजे की है जब सुबह की समय दौड़ करने वाले लड़कों को एक वृद्ध महिला मथुरा सौंख मार्ग स्थित नहर के ऊपर बने पुल की बाउंड्री वॉल पर बैठी हुई नजर आई लेकिन जैसे ही दौड़ करने वाले लड़के आगे बढ़े तो उनको किसी के नहर में कूदने की आवाज आई लेकिन वह अनसुना कर वहां से निकल गए..
वृद्ध महिला के परिजनों को जब वृद्धा घर पर नहीं मिली तो उनके द्वारा महिला को ढूंढा गया था तब रेस करने वाले बच्चों ने बताया कि एक महिला हमको नहर पर बैठी हुई मिली थी हो सकता है कि कहीं वह नहर में ना गिर गई हो जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो वह दौड़ कर नहर की तरफ भागे वृद्ध महिला के पुत्र श्री तन सिंह ने बताया कि वृद्धा उसकी मां है और वह हार्ट की पेशेंट है शायद चक्कर आने की वजह से वह यहां बैठ गई थी और नहर में गिर गई जिसकी सूचना उनको दौड़ लगाने वाले बच्चों ने दी है लेकिन इस घटना की सूचना हमारे द्वारा पुलिस प्रशासन को दी गई लेकिन वहां से अभी तक कोई भी मदद नहीं मिल सकी है