मथुरा - 23 नवंबर कको भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संभावित दौरा !
मथुरा में 23 नवंबर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले है जोकि यहां पर मंदिरो के दर्शन के साथ ब्रज तीर्थ विकास परिषद और संस्कृति मंत्रालय के द्वारा किए जा रहे ब्रज रज उत्सव में शुरू होने बाली मीरा के जन्मोत्सव का भी उदघाटन करेंगे वहीं ब्रज रज उत्सव सांसद हेमा मालिनी द्वारा श्री कृष्ण की परम भक्त मीरा के ऊपर अपना नृत्य प्रस्तुत करेंगी |
मथुरा में 23 नवंबर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले है जोकि यहां पर मंदिरो के दर्शन के साथ ब्रज तीर्थ विकास परिषद और संस्कृति मंत्रालय के द्वारा किए जा रहे ब्रज रज उत्सव में शुरू होने बाली मीरा के जन्मोत्सव का भी उदघाटन करेंगे वहीं ब्रज रज उत्सव सांसद हेमा मालिनी द्वारा श्री कृष्ण की परम भक्त मीरा के ऊपर अपना नृत्य प्रस्तुत करेंगी | जिसको देखने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शाम पांच बजे कार्यक्रम स्थल रेलवे ग्राउंड में पहुंचेंगे जहां पर लगभग छह बजे से वो मीरा के ऊपर सांसद हेमा मालिनी के डेढ घंटे के कार्यक्रम को देखेंगे|
जिसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है वहीं जिला प्रशासन ने शहर को सजाया है तो जगह जगह मीरा और श्री कृष्ण के सेल्फी प्वाइंट बनाए है इसी के साथ यहां भी श्री राम के अयोध्या मंदिर की झांकी देखने को मिल रही है यानी आगामी लोकसभा 2024 को ध्यान में रखकर प्रधान मंत्री कुछ बढ़ा करने वाले है और हो सकता है की अपने भाषण में पीएम मथुरा ब्रज स्थल को बड़ी सौगात देकर जाए ।वहीं डीएम एसएसपी ने बताया है की यहां पर पीएम की पुख्ता सुरक्षा की जा रही है ओर यातायात को भी आने वाले रास्ते से बदला जा रहा है वहीं लगभग शाम 4 बजे पीएम आयेंगे और पहले श्री कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन करेंगे जिसके वाद वो ब्रज रज उत्सव में आयेंगे और मोदी यहां मथुरा में टोटल तीन घंटे तक रहने वाले है