मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा आज होडल विधानसभा क्षेत्र के पांच गांवों जिसमें जटौली,लिखी,सीहा,लोहीना और सेवली गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से संवाद करेगें। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में होडल विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम किया गया है।
पलवल || हरियाणा प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज होडल विधानसभा क्षेत्र के गांव जटौली में जनसंवाद कार्यक्रम किया और लोगों की जनसमस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस अवसर हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन एवं होडल विधायक जगदीश नायर व जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया भी मौजूद थे। गांव जटौली पहुंचने पर गांव के लोगों ने पगड़ी बांधकर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का स्वागत किया। गौरतलब है कि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा आज होडल विधानसभा क्षेत्र के पांच गांवों जिसमें जटौली,लिखी,सीहा,लोहीना और सेवली गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से संवाद करेगें। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में होडल विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम किया गया है। जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी बिजली, पानी, सडक़, चारदीवारी सहित मांगों को रखा गया है जिन्हें जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी 6 महीने के अंदर प्रदेश भर में जर्जर सडक़ों का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा।
परिवहन मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के द्वारा नेशनल हाईवे पर पुलों का निर्माण किया गया है ताकि यातायात सरल व सुगम हो सके। इसी प्रकार फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में रेलवे लाइन के ऊपर पुल बनाए जा रहे है ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो। होडल विधानसभा क्षेत्र में 6 नए रेलवे ओवरब्रिज बनाने के लिए सरकार ने मंजूरी प्रदान की गई है,शीघ्र ही उनपर भी निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम में आमजन सरकार के समक्ष अपनी समस्याओं और शिकायतों को रख सकते है। सरकार द्वारा लोगों की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनकर उनका हल किया जा रहा है। ऐसे कार्यक्रमों से लोगों का विश्वास सरकार पर लगातार बढ़ रहा है।