न्याय को दर-दर भटक रही विवाहिता,नहीं मिल रहा राजकुमारी को न्याय
जिला उधम सिंह नगर के शक्ति फार्म क्षेत्र के गांव सुंदरनगर , निवासी राजकुमारी पुत्री स्वर्गीय जंगली प्रसाद जिसका विवाह 2013 में किच्छा के क्षेत्र पिपलिया चौराहा अंबेडकर निवासी डिंपल कुमार पुत्र मनप्रीत के साथ हिंदू रीति रिवाज से किया था |
Udham Singh Nagar (Manoj Haldar) || जिला उधम सिंह नगर के शक्ति फार्म क्षेत्र के गांव सुंदरनगर , निवासी राजकुमारी पुत्री स्वर्गीय जंगली प्रसाद जिसका विवाह 2013 में किच्छा के क्षेत्र पिपलिया चौराहा अंबेडकर निवासी डिंपल कुमार पुत्र मनप्रीत के साथ हिंदू रीति रिवाज से किया था | राजकुमारी के परिवारजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार मोटरसाइकिल व अन्य दहेज दिया था , कुछ समय ही बाद राजकुमारी का पति डिंपल कुमार मारपीट करने लगा और कहने लगा कि तुम अपने मायके से सारा दहेज नहीं लाई हो लिहाज़ा अब हमें कार या फिर ढाई लाख रुपए चाहिए | जब राजकुमारी ने अपने पिता की गरीबी का हवाला देते हुए बताया तो उसके पति ने उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया |
राजकुमारी लगभग 6 वर्ष से अपने मायके में रह रही है और इधर उधर मजदूरी कर अपना भरण पोषण कर रही है उसका एक बच्चा भी है उसका भी खर्चा स्वयं उठाती है , वही राजकुमारी की मां का कहना है कि लगभग 6 बार से हमारे घर पर रह रही है इसका कोई सहारा नहीं है और कानून भी इसकी मदद नहीं कर रहा है आखिर यह कब तक रहेगी , हमारी भी गरीबी स्थिति है जिसको लेकर हम खुद परेशान रहते हैं | जहां सरकार महिला संरक्षण को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करती है वही शक्ति फार्म क्षेत्र की राजकुमारी इंसाफ के लिए दर दर भटकते नजर आ रही है , कानून भी सुनवाई नहीं कर रहा है |