मेरठ में मनचले ने चलती गाड़ी से किया स्टंट,पुलिस ने की बड़ी कारवाई
After the video came in front of the police the challan of 5000 of the youth was deducted In view of the increasing road accidents in Delhi strictness has been intensified by the traffic police
Meeru t(Neeshu Sharma) || मनचले ने इंस्टाग्राम रील के लिये गाड़ी की छत पर बैठ बनवाया था वीडियो , यह वीडियो मेरठ हाईवे पर शूट किया गया था | इस स्टंट के कारण हाइवे पर बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी | वीडियो में साफ़ तरीके से देखा जा सकता है की युवक अपनी चलती गाड़ी की छत पर बैठ मस्ती कर रहा है |वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी | वीडियो के पुलिस के सामने आने के बाद युवक का 5000 का चालान काटा गया | इससे पहले नॉएडा की सड़को से और भी स्टंट की वीडियो वायरल हुई थी | जिसके बाद पुलिस द्वारा उनके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की गई | कई चालान भी काटे गए | वह वीडियो भी इंस्टाग्राम पर डालने के लिए शूट की गई थी | आजकल इंस्टाग्राम पर वीडियोस वायरल करने के लिए युवा अपनी जान पर खेलकर इस प्रकार की खतरनाक स्टंट वीडियो शूट करते है | और अपनी जान के साथ साथ दुसरो की जान को भी खतरे में डालते है |
दिल्ली में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्ती और तेज़ कर दी गई है | इसी सख्ती के चलते पुलिस द्वारा धड़ा धड़ चालान काटने का सिलसिला जारी है | ऐसी स्टंट विडिओस के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है | और पुलिस द्वारा इनके खिलाफ चालान भी काटे जा रहे है |