जादूगर ने अपने जादू के हुनर से किसानों को किया जागरूक...
इफको करनाल द्वारा “नैनो यूरिया (तरल) जागरूकता अभियान” के तहत इंद्री के गांव बुढ़नपुर खालसा में जादूगर शो का आयोजन किया गया। कार्यकम में बतौर मुख्य अतिथि ओमकार सिंह (उप महा प्रबन्धक) इफको चंडीगढ़ मौजूद रहे व बतौर विशिष्ट अतिथि नत्था सिंह (नम्बरदार ग्राम बुढ़नपुर खालसा) व श्री कुलधीर सिंह(पूर्व सरपंच ग्राम बुढ़नपुर खालसा) मौजूद रहे। कार्यकम में डॉ निरंजन(क्षेत्र प्रबन्धक इफको करनाल), मोहित ढूकिया(कनिष्ठ क्षेत्र प्रतिनिधि,इफको करनाल), रामकुमार मदान(प्रबन्धक सी एस बुढ़नपुर खालसा) व 250 से अधिक किसान भाई मौजूद रहे।
Indir (Mainpal Kashyap) || इफको करनाल द्वारा “नैनो यूरिया (तरल) जागरूकता अभियान” के तहत इंद्री के गांव बुढ़नपुर खालसा में जादूगर शो का आयोजन किया गया। कार्यकम में बतौर मुख्य अतिथि ओमकार सिंह (उप महा प्रबन्धक) इफको चंडीगढ़ मौजूद रहे व बतौर विशिष्ट अतिथि नत्था सिंह (नम्बरदार ग्राम बुढ़नपुर खालसा) व श्री कुलधीर सिंह(पूर्व सरपंच ग्राम बुढ़नपुर खालसा) मौजूद रहे। कार्यकम में डॉ निरंजन(क्षेत्र प्रबन्धक इफको करनाल), मोहित ढूकिया(कनिष्ठ क्षेत्र प्रतिनिधि,इफको करनाल), रामकुमार मदान(प्रबन्धक सी एस बुढ़नपुर खालसा) व 250 से अधिक किसान भाई मौजूद रहे। कार्यकम की शुरुआत करते हुए डॉ निरंजन ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में आगे बढ़ते हुए जादूगर अशोक सम्राट जी ने भिन्न भिन्न प्रकार के जादू के प्रदर्शन से नैनो यूरिया के बारे में किसानों को जागरूक किया। उन्होने नैनो बैनर से नैनो को बोटल बनाकर का करतब सहित अनेकों जादु के करतव किसानों को दिखाये।