सांसद बृजभूषण ने खिलाड़ियों पर किया कटाक्ष

रोहतक में पत्रकारों से बातचीत में बृजभूषण शरण बोले खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए आरोपों से वह आहत है और इतना सब कुछ होने के बाद भी वह जिंदा है।

रोहतक ||  भाजपा सांसद बृजभूषण शरण ने राहुल गांधी के मूर्ति वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि "छाज तो बोले छलनी भी क्या बोले" उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए राहुल गांधी ने नोट फाड़ दिया था ऐसे लोग क्या बयान दे सकते हैं। साथ ही इंडिया गठबंधन को भानुमती का कुनबा बताया, बृजभूषण शरण हरियाणा कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश बोहर से मिलने के लिए रोहतक पहुंचे थे। उन्होंने एशियाई गेम में कुश्ती में कोई खास प्रदर्शन की उम्मीद नहीं है साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को चैलेंज किया है कि उन पर एक भी आरोप सिद्ध हुआ तो फांसी पर झूल जाएंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए आरोपों से ठेस पहुंची है और इतना सब कुछ होने के बाद भी वो जिंदा है।
भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण दिल्ली पुलिस द्वारा दायर की गई चार्ज शीट को कोर्ट में चलेंज करेंगे। उन्होंने कहा है कि उनके ऊपर एक भी आरोप नहीं है और ना ही चार्ज फ्रेम हुआ है इसलिए वह जल्द ही अदालत का दरवाजा खटखटा सकते है, साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए उनके आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि यदि उन पर एक भी आरोप साबित होता है तो वह स्वेच्छा से फांसी पर झूल जाएंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए आरोपों से वह आहत है और इतना सब कुछ होने के बाद भी वह जिंदा है।