विधायक घनश्याम ने साइक्लोथॉन का फूल-मालाओं से किया जोरदार स्वागत

नशा से न केवल नशा करने वाले के जीवन को बर्बाद करता है बल्कि उसका असर पूरे परिवार पर पड़ता है। विशेषकर उस परिवार के बच्चों पर सबसे अधिक असर होता है। उन्होंने कहा कि बच्चा अच्छी-बुरी बातें भी परिवार से ही सीखता है। बच्चा वही करता है, जो आसपास घटित हो रहा होता है या जो वह देखता है।

भिवानी || मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा एक सितंबर से करनाल से रवाना की गई ड्रग्स फ्री हरियाणा साईक्लोथॉन ने सोमवार को जिला भिवानी में प्रवेश किया। विधायक घनश्याम सर्राफ के नेतृत्व में एसडीएम दीपक बाबू लाल करवा आईएएस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने यात्रा में शामिल पुलिस के जवानों व खिलाडिय़ों का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। एसडीएम श्री करवा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. गुप्ता ने गांव कितलाना से लोहानी तक साइकिल चलाई और जिला के युवाओं से ड्रग्स से दूर रहने का आह्वान किया। भाजपा महिला जिला प्रधान प्रिया असीजा ने भी अनेक महिलाओं के साथ महिला मोर्चा की तरफ से यात्रा का स्वागत किया। नेहरू युवा केंद्र, विभिन्न स्कूल व कॉलेज से विद्यार्थियों ने किसी भी प्रकार से नशे दूर रहने को लेकर जागरूकता के लिए जोरदार नारे लगाए।

भिवानी-दादरी रोड पर गांव कितलाना में टोल प्लाजा के पास साइक्लोथॉन के स्वागत में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सर्राफ ने कहा कि ड्रग्स युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही है। इसी के चलते मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने एक सितंबर को करनाल से साइक्लोथॉन को करनाल से रवाना किया है, जिसके माध्यम से पूरे हरियाणा में युवाओं से ड्रग्स से दूर रहने का आह्वान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा को युवाओं की मानसिकता पर बड़ा ही सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई, खेल और अन्य रचनात्मक कार्यों में करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा शुरू में नशे को एक शौकिया तौर पर शुरू करते हैं, लेकिन बाद में यह आदत बन जाती है, जिस वजह से इससे छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है और हमें इसके नशे में नहीं खोना चाहिए।