बाजरा खरीद के पहले दिन ट्रैक्टरों की अनाज मंडी गेट पर लगी लंबी लाइनें

खरीद को लेकर हैफेड की ओर से खुली बोली पर बाजरे की गुणवत्ता के आधार पर की गई। सरकारी खरीद के लिए मार्केट कमेटी ने सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया बावजूद इसके किसानों को यहां बिजली-पानी के अलावा अन्य सुविधाएं नहीं मिली। अल सुबह से लाइनों में लगे किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।

चरखी दादरी || हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के कई जिलों के साथ चरखी दादरी मंे भी आज से बाजरा की सरकारी खरीद शुरू कर दी। खरीद शुरू होने के पहले ही दिन जहां किसानों को अल सुबह से लाइनों में लगना पड़ा वहीं मंडी में खरीद को लेकर किए गए सरकार के दावे भी हवाई साबित हुए। पुलिस को भी लंबी लाइनों में लगे वाहनों की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बता दें कि सरकार की ओर से हैफेड के माध्यम से बाजरे की कमर्शियल खरीद शुरू की कई है। खरीद को लेकर हैफेड की ओर से खुली बोली पर बाजरे की गुणवत्ता के आधार पर की गई। सरकारी खरीद के लिए मार्केट कमेटी ने सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया बावजूद इसके किसानों को यहां बिजली-पानी के अलावा अन्य सुविधाएं नहीं मिली। अल सुबह से लाइनों में लगे किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। किसान महाबीर सिंह, सतबीर, ओमप्रकाश व राजेश इत्यादि ने कहा कि मंडी में काई ठोस व्यवस्था नहीं है। वाहनों को मंड में एंट्री करवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं मार्केट कमेटी सचिव परमजीत नांदल ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी करने व मंडी आने वाले किसानों के लिए पेयजल, शौचालय, लाईट आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। हैफेड द्वारा खरीद की जा रही है और सरकार के निर्देशानुसार मार्केट कमेटी द्वारा कार्रवाई की जाएगी।