मथुरा में लॉक डाउन ने रोक दिया बड़ा ट्रेन हादसा...
मथुरा में ट्रेन का बड़ा हादसा होने से टला या ये कहा जाए कि हादसे को लॉक डाउन ने रोक दिया अगर लॉक डाउन नही होता तो ट्रेन इस रूट पर लगातार स्पीड से दौड़ती नजर आती है और पब्लिक भी लाइन किनारे घूमती दिखती है |
मथुरा (मदन सारस्वत) || मथुरा में ट्रेन का बड़ा हादसा होने से टला या ये कहा जाए कि हादसे को लॉक डाउन ने रोक दिया अगर लॉक डाउन नही होता तो ट्रेन इस रूट पर लगातार स्पीड से दौड़ती नजर आती है और पब्लिक भी लाइन किनारे घूमती दिखती है जिस तरह मालगाड़ी पटरी से उतरी उस समय अगर कोई आसपास होता तो जनहानि भी हो सकती थी अधिकारियो ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और ट्रेन को क्रेन द्वारा पटरी पर लाया जा रहा है ।
दरअसल यह घटना उस समय हुई जब मालगाड़ी आगरा की ओर से गाजियाबाद सरिया लेकर जा रही थी जैसे ही वृंदावन रोड के समीप खम्बा नम्बर 1408 पर पहुंची थी कि अचानक एक्सल टूटने से मालगाड़ी के 4 डब्बे तेज आवाज के साथ पटरी से उतर गए पटरी से डब्बो की उतरने की आवाज इतनी तेज थी के आसपास के लोगों को भी इसकी आवाज सुनाई दी तो दौड़कर मालगाड़ी के पास पहुंच गए और लोगों में हड़कंप मच गया और इसकी सूचना रेलवे कर्मचारी ने अधिकारी को दे दी और अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और अपनी जांच शुरू कर दी |
जबकि मालगाड़ी के डब्बे उतरने से रेल मार्ग भी प्रभावित हो गया जबकि लॉक डाउन के कारण कुछ ही ट्रेन चल रही है वो भी प्रभावित हो गई जबकि नजदीक लग रहे खम्बे भी टूट गए अगर इनके तार से अगर करेंट फैल जाता तो क्या होता है मगर ऐसा नही हुआ और ना ही कोई जनहानि नही हुई है अधिकारियो ने क्रेन से प्रभावित मार्ग को सुचारू करने के प्रयाश भी शुरू कर दिए हैं और कुछ ट्रेनों को अलवर होकर डाइवर्ट कर दिया है जल्द ही तीनो ट्रैक को क्लियर कर दिया जाएगा ।