खट्टर सरकार की शराब पालिसी पर जमकर बरसी - Chitra Sarwara, AAP

हरियाणा की खट्टर सरकार की शराब पालिसी पर जमकर बरसी आप नेत्री चित्रा सरवारा ने कहा कि एक और तो सरकार अपनी ईमानदारी का दिखावा करते हुए नशा तस्करों पर बुलडोजर चलाकर अपनी वावाही लूट रहे है....

खट्टर सरकार की शराब पालिसी पर जमकर बरसी - Chitra Sarwara, AAP

Ambala, Haryana (Ankur Kapoor) || हरियाणा की खट्टर सरकार की शराब पालिसी पर जमकर बरसी आप नेत्री चित्रा सरवारा ने कहा कि एक और तो सरकार अपनी ईमानदारी का दिखावा करते हुए नशा तस्करों पर बुलडोजर चलाकर अपनी वावाही लूट रहे है और दूसरी और हरियाणा सरकार द्वारा अपनी नई शराब पालिसी लागू करते हुए अब शराब खानों(बार) का समय सुबह 8 बजे तक कर दिया गया है मतलब आप पूरी रात से लेकर सुबह 8 बजे तक किसी भी बार मे शराब पी सकते है।

उन्होंने कहा कि आज खट्टर सरकार चाहती है हरियाणा का युवा वर्ग बस नशे में डूबा रहे ताकि ना युवा वर्ग होश में आये और ना ही सरकार से अपने रोजगार,अपनी नोकरी के बारे में सवाल करे।उन्होंने कहा कि सुबह जब बच्चे स्कूल और महिलाएं मंदिर जा रही होगी तो बार से शराब पीने वाले बाहर निकल रहे होंगे तो युवा वर्ग पर क्या असर पड़ेगा।उन्होंने कहा कि जिस हिन्दूवादी नीति को लेकर भाजपा सरकार सत्ता में आई है उस हिंदूवादी संस्कृति में इस तरह की शराबनीति लागू करना हिन्दू संस्कृति का अपमान है।उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी इसकी घोर निंदा करती है और सरकार को इस तरह की नई शराब पालिसी को तुरंत प्रभाव से वापिस लेना चाहिए।ताकि हिन्दू संस्कृति के अपमान को बचाया जा सके।