कम रेट पर शराब बेचने पर शराब का ठेका सील
सीएम फ्लाइंग टीम ने सोमवार को विभाग द्वारा गांव खेड़ी बूरा में निर्धारित कम रेट पर शराब बेचने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ठेका को सील कर दिया। इस दौरान टीम द्वारा सेल्समैन व शराब ठेकेदार की जानकारी ली और स्टॉक चेक करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
चरखी दादरी || सीएम फ्लाइंग टीम ने सोमवार को विभाग द्वारा गांव खेड़ी बूरा में निर्धारित कम रेट पर शराब बेचने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ठेका को सील कर दिया। इस दौरान टीम द्वारा सेल्समैन व शराब ठेकेदार की जानकारी ली और स्टॉक चेक करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सीएम फ्लाइंग टीम ने सोमवार देर शाम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव खेड़ी बूरा के शराब ठेका पर निर्धारित रेट से कम रेटों पर शराब की बिक्री की जा रहे है। सीएम फ्लाइंग के एएसआई नरेंद्र सिंह व एक्साइज विभाग से इंस्पेक्टर अमरजीत के अलावा खुफिया विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ने बोगस ग्राहक के जरिए रेट की जांच की। इस दौरान सामने आया कि देशी शराब की बोतल जिसका रेट 170 रुपये हैं वह 130 रुपये में बेची जा रही थी। ग्राहक ने टीम को इशारा किया तो टीम ने कार्रवाई करते हुए कम रेटों पर शराब बेचने का भंडाफोड़ किया। इस दौरान टीम ने कार्रवाई करते हुए शराब ठेके को सील कर दिया गया और आगामी कार्रवाई की जा रही है। एक्साइज इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने फोन पर बताया कि कम रेट पर शराब बेचने के आरोप में ठेका को सील कर दिया है। इस संबंध में पुलिस में शिकायत देते हुए आगामी कार्रवाई की जा रही है।