बारिश के साथ गड़गड़ाहट कर दो स्थानों पर आसमानी बिजली गिरी, किसान की मौत

कस्बा बाढड़ा निवासी 25 वर्षीय किसान रवि बीती देर रात अपने खेतों में पानी की लाइनें बदल रहा था। इसी दौरान तेज बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के अनुसार पानी की लाइन दूसरे खेत में लगाते हुए बिजली गिरी थी। उसे देर रात की अस्पताल में लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चरखी दादरी || बीती देर रात बारिश के साथ गड़गड़ाहट कर दादरी जिला मंे दो स्थानों पर आसमानी बिजली गिरने से जहां एक किसान की मौत हो गई वहीं एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि मकान मंे सो रहा परिवार बाल-बाल बच गया। किसान के शव का दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मकान में बिजली गिरने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। बता दें कि कस्बा बाढड़ा निवासी 25 वर्षीय किसान रवि बीती देर रात अपने खेतों में पानी की लाइनें बदल रहा था। इसी दौरान तेज बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के अनुसार पानी की लाइन दूसरे खेत में लगाते हुए बिजली गिरी थी। उसे देर रात की अस्पताल में लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी घटना गांव बीजना की है। देर रात गांव बीजना में रामकिशन का परिवार घर में सो रहा था। अचानक आसमानी बिजली घर पर आ गिरी। गनीमत रही कि वे दूसरे कमरे में सो रहे थे। मकान पर बिजली गिरने के कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आसमानी बिजली गिरने की घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है।

ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो वर्ष पहले भी गांव बीजना में खेतों में आसमानी बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे 3 लोगों की मौत हो गई थी अब दोबारा ऐसी घटना होने से भय का माहौल है। गांव बीजना के सरपंच देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि बार-बार आसमानी बिजली गिरने की घटना के बाद ग्रामीणों ने काफी भय का माहौल है। आसमानी बिजली गिरने से मकान में लाखों रूपये का नुक़सान हुआ। सरपंच ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग उठाई।