मुलायम सिंह यादव को याद करते लालू यादव हुए भावुक |
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. वे पिछले कई दिनों से बीमार थे और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे.
Delhi || Neeshu Sharma || मुलायम सिंह के निशान के बाद सभी दुखी है और इसी बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू यादव ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए लालू यादव भावुक हो गए |
उन्होंने कहा, "उन्होंने (मुलायम सिंह) देशभर में समाजवादी आंदोलन को काफी आगे बढ़ाया. वो राम मनोहर लोहिया, जननायक कर्पूरी ठाकुर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण के विचारों से ओत-प्रोत थे."
लालू ने कहा, "हमारे तो समधी थे, हमारी बेटी उनके घर में है. हमको एक घटना याद है. जब हम लोग तिलक चढ़ाने गए थे, बिहार से जितने लोग गए थे, सबका नेताजी ने खुद अतिथि सत्कार किया था. मैंने अखिलेश से बात की है, मैं नेताजी के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाऊँगा क्योंकि इलाज के लिए सिंगापुर जा रहा हूँ. उनके अंतिम संस्कार में तेजस्वी जाएंगे."
उन्होंने कहा कि वह प्रार्थना करते हैं कि अखिलेश और उनके परिवार को ईश्वर इस दुख को सहने की ताकत दे.