हरियाणा से लाखों कर्मचारी दिल्ली शंखनाद रैली में करेंगे कूच: धारीवाल

आज की सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल ने कहा कि इस मीटिंग में हमने हाल ही में हुई साइकिल यात्रा की समीक्षा व दिल्ली में होने वाली शंखनाद रैली के लिए रणनीति तैयार की गई। उन्होंने कहा कि हरियाणा से इस रैली में लाखों कर्मचारी कूच करेंगे।

भिवानी || पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा की जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन स्थानीय राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी में किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल व राज्य कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे। यह जानकारी देते हुए पीबीएसएस भिवानी के जिला प्रैस सचिव प्रेम कुमार शर्मा ने बताया कि आज की मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान विक्रमजीत नेहरा व समिति के संरक्षक डॉ0 सुरेंद्र कुमार ने की वहीं मंच का संचालन प्रदेश आई टी सैल प्रमुख शिवकुमार शास्त्री ने किया। आज की सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल ने कहा कि इस मीटिंग में हमने हाल ही में हुई साइकिल यात्रा की समीक्षा व दिल्ली में होने वाली शंखनाद रैली के लिए रणनीति तैयार की गई। उन्होंने कहा कि हरियाणा से इस रैली में लाखों कर्मचारी कूच करेंगे। वहीं जिला प्रधान विक्रमजीत नेहरा व डॉ0 सुखबीर दुहन ने संयुक्त बयान में कहा कि आज पूरे प्रदेश के कर्मचारियों में एनपीएस को लेकर रोष है और हर कर्मचारी इस एनपीएस नाम की महामारी से निजात पाना चाहते हैं । अभी गेंद सरकार के पाले में है समय रहते यदि सरकार चेत जाती है तो ठीक है वरना हरियाणा के कर्मचारी भी हिमाचल व कर्नाटक की तर्ज पर वोट फॉर ओपीएस मुहिम चलाने को मजबूर होंगे।