कुरुक्षेत्र - भारत 2047 तक प्रत्येक देशवासी के सहयोग से आत्मनिर्भर और विकसित देशों की सूची में होगा शामिल!

कुरुक्षेत्र || केन्द्र व हरियाणा सरकार की योजनाओं को हर पात्र लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को थानेसर हल्के के गांव बाहरी व घमूरखेड़ी में पहुंची। इन गांवों में पहुंचने पर जिला परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष परमजीत कौर कश्यप ने यात्रा जोरदार स्वागत किया।

कुरुक्षेत्र || केन्द्र व हरियाणा सरकार की योजनाओं को हर पात्र लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को थानेसर हल्के के गांव बाहरी व घमूरखेड़ी में पहुंची। इन गांवों में पहुंचने पर जिला परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष परमजीत कौर कश्यप ने यात्रा जोरदार स्वागत किया। इस दौरान गांव में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में जिला की पूर्व उपाध्यक्ष परमजीत कौर कश्यप ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

जिला की पूर्व उपाध्यक्ष परमजीत कौर कश्यप ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित देशों की सूची में शामिल करने का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री के इस संकल्प को पूरा करने के प्रत्येक देशवासी को सहयोग करना होगा। आज इसी संकल्प को पूरा करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के करोड़ों लोगों को सरकार की अंत्योदय व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं की जानकारी एवं सुविधाएं पहुंचाने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर लाभार्थियों को सरकार की 9 साल की उपलब्धियों पर आधारित कैलेंडर व ब्रॉशर का वितरण भी किया गया।