कुरुक्षेत्र- सुप्रीम कोर्ट के धारा 370 के फैसले को वैद्य बताया।
कुरुक्षेत्र || अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में कश्मीर के जम्मू कश्मीर से आए लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद अब हम हम अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं वही कुछ ने कहा कि हालत पहले जैसे हैं।
कुरुक्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती पर जम्मू कश्मीर से पहुंचे लोगों ने आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी आसिफ ने कहा कि धारा 370 हटाने से कुछ अधिक फर्क नहीं पड़ा है इतना है कि अब टूरिस्ट पहले से अधिक मात्रा में कश्मीर आने लगे हैं | उन्होंने कहा कि उन्हें इस फैसले से कोई फर्क नहीं पड़ता चाहे धारा 370 हटे या लगी रहे।
अतीक अहमद का कहना है कि जब धारा 370 हती थी तब सरकार की तरफ से बड़े-बड़े वादे किए गए थे लेकिन आप जो सुविधा धारा 370 हटने से पहले थी आप कश्मीरी को वह भी नहीं मिल रही। उन्होंने ने कहा कि टूरिज्म कश्मीर में पहले से ही था अब भी उतना ही है । आतंकवाद पर बोलते हुए कहा कि कोई भी खुशी से आतंकवादी नहीं बनता उसकी कोई ना कोई मजबूरी रहती है वहां लोगों को दबाने का काम किया जाता है जो बोलता है उसे पर मुकदमे दर्ज कर दिए जाते हैं।