कुरुक्षेत्र - जाट आरक्षण के दौरान हुए थे मुकदमे दर्ज!
कुरुक्षेत्र || 7 वर्ष के संघर्ष के बाद कुरुक्षेत्र के जाट समुदायों के 16 लोगों को माननीय अदालत ने किया बरी , जाट आरक्षण के दौरान हुए थे मुकदमे दर्ज। हरियाणा में 2016 में हुए जाट आरक्षण के दौरान प्रदेश भर में अनेक युवाओं के ऊपर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए गए थे|
कुरुक्षेत्र ||हरियाणा में 2016 में हुए जाट आरक्षण के दौरान प्रदेश भर में अनेक युवाओं के ऊपर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए गए थे सरकार का मानना था कि यह सभी युवा रास्ता रोकने, आगजनी जैसी घटनाओं में शामिल थे।आज कुरुक्षेत्र के 16 जाट समुदाय के लोगों को माननीय अदालत के द्वारा बरी कर दिया गया है जिसको लेकर कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में लड्डू बांटकर खुशी बनाई गई।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए इन युवाओं का फ्री में मुकदमा लड़ने वाले वकील संजय सिंह ने कहा कि आज उनके लिए बड़ी खुशी का दिन है माननीय अदालत ने पाया कि जो धाराएं इन युवाओं के ऊपर लगाई गई थी वह सभी निराधार हैं इसलिए इन युवाओं को बरी करने के आदेश जारी किए है।वही जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र के पूर्व प्रधान सुरेंद्र ने माननीय अदालत का धन्यवाद किया साथ ही केश लड़ रहे वकील को सम्मानित किया और कहा कि इस लड़ाई में पूरे समाज का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है और पूरे समाज ने बड़ी सहनशीलता से इस लड़ाई को लड़ा है और आज हमारी बड़ी जीत हुई है।