फोन पर गांठी दोस्ती, फिर मिली और करने लगी ब्लैकमेल...
कैथल में आया हनी ट्रेप का मामला सामने , पहले की मोबाइल पर दोस्ती , फिर किया ब्लैकमेल , डिमांड मनी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार...
Kaithal (Vipin Sharma Bhardwaj) || कैथल में रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर रुपए हड़पने के मामले में थाना शहर पुलिस ने 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। अदालत ने चारों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि तितरम थाने के अंतर्गत एक गांव वासी की शिकायत के अनुसार लगभग 6 महीने पहले उसकी जान पहचान एक महिला सीवन निवासी रमन के साथ हुई थी। दोनों की मोबाईल पर बातें होने लगी। एक दिन उस महिला ने शिकायतकर्ता को किसी जरुरी काम से अपने घर सीवन बुला लिया और अपनी मर्जी से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। थोड़े समय बाद रमन अपने घर की मजबूरी बता कर शिकायतकर्ता से पैसे मांगने लगी और उसने कई बार उसको रुपए दिए।
24 मई को रमन ने उसे फोन करके एमरजैंसी के बहाने खुराना रोड पर अपने रिश्तेदार के घर बुलाया। घर पहुंचने पर उसने देखा कि वहां 3 औरतें व 1 छोटी लडक़ी मौजूद थी। रमन शिकायतकर्ता को एक अलग कमरे में बैठा कर उससे बातें करने लगी तभी अचानक से एक व्यक्ति ने पीछे से उसके गले में रस्सी डाल दी। वहां पर मौजूद सभी औरतों व उस आदमी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की और कहने लगे तूने इस छोटी लडक़ी के साथ बलात्कार करने की कोशिश की है। इसके बाद उन सबने मुझे डरा धमका कर उस छोटी लडक़ी के साथ खड़ा करके फोटो उतार ली। इसके बाद सभी आरोपी उससे 4 लाख रुपए की मांग करने लगे और कहा नहीं तो तेरे खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा देंगे। उस समय आरोपियों ने उसके 3 हजार रुपए निकाल लिए तथा अपने मोबाईल में उसकी आधार कार्ड की फोटो भी खींच ली।
26 मई को दोषियों का फोन रुपए की मांग को लेकर आया तो शिकायतकर्ता ने 20 हजार रुपए का ही इंतजाम होने की बात कही। शिकायतकर्ता ने ये सब बातें अपने दोस्त को बताई। फोन पर बात करने वाली महिला ने शिकायतकर्ता को जवाहर पार्क में बुला कर 20 हजार रुपए ले लिए और कहा कि तूने एक लाख रुपए का इंतजाम कल 2 बजे तक करना होगा नहीं तो तुम्हारे खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज हो जाएगा। मैने अपने दोस्त की योजना के अनुसार दूसरे फोन से आरोपी महिला की बातें रिकार्ड कर ली थी। एसपी ने बताया कि थाना शहर की महिला एसआई सुनीता देवी ने रेडिंग पार्टी तैयार की तथा योजना अनुसार पीडि़त को 50 हजार रुपए के साथ जवाहर पार्क भेजा। जैसे ही ब्लैकमेलर औरत ने 50 हजार रुपए लिए, एकदम रेडिंग पार्टी द्वारा औरत को 50 हजार रुपए सहित काबू कर लिया।