कपाला गैंग का सरगना साथी सहित गिरफ्तार
राहुल 6 माह पहले है जेल से जमानत पर आया था। जेल से बाहर आने के बाद उसने अपने गैंग को सक्रिय किया और वारदातो को अंजाम देने लगे। अभी तक यह लोग 12 से अधिक वारदातो को अंजाम दे चुके है। राहुल के गैंग ने वाहन चोरी की 5 वारदातो को अंजाम दिया है।
गुरुग्राम || गुरुग्राम पुलिस की डीएलएफ क्राइम यूनिट ने एक ऐसे गैंग के सरगना को साथी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जो पिछले 6 माह से स्नेचिंग और वाहन चोरी की वारदातो को अंजाम दे साइबर सिटी में दहशत फैला रहे थे। पुलिस ने आरोपियो को रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है। एसीपी क्राइम की माने तो कपाला के नाम से मशहूर गैंग का सरगना राहुल और दीपक को क्राइम यूनिट ने एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। राहुल 6 माह पहले है जेल से जमानत पर आया था। जेल से बाहर आने के बाद उसने अपने गैंग को सक्रिय किया और वारदातो को अंजाम देने लगे। अभी तक यह लोग 12 से अधिक वारदातो को अंजाम दे चुके है। राहुल के गैंग ने वाहन चोरी की 5 वारदातो को अंजाम दिया है। चोरी के वाहन पर सवार हो कर गैंग के लोग चैन स्नेचिंग व मोबाइल स्नेचिंग जैसी वारदातो को अंजाम दे रहे थे। राहुल मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और गुरुग्राम के विभिन इलाको में रह चुका है। वारदात को अंजाम देने के बाद राहुल अपना ठिकाना बदल लेता था, जिससे किसी को उस पर शक न हो और आसपड़ोस के लोग उसके बारे में ज्यादा न जान सके। राहुल अपने साथी के साथ गुरुग्राम गांव स्थित छोटी माता मंदिर के पास वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। कपाला गैंग किसी वारदात को अंजाम देता उससे पहले ही क्राइम यूनिट ने गैंग के सरगना को साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया।