कला कुशुम ने रखा आर्ट कंपटीशन का प्रोग्राम
शक्तिफार्म सुरेंद्रनगर में कला कुसुम की ओर से आर्ट कंपटीशन रखा गया | कला कुसुम संचालक सुजन विश्वास ने बताया कि हमारे क्षेत्र में कला कुसुम का स्तर बहुत ही नीचे था इसलिए हमने अपने क्षेत्र में आर्ट को मजबूत और बढ़ावा देने के लिए कला कुसुम का संचालन किया है |
Surendra Nagar (Manoj Haldar) || शक्तिफार्म सुरेंद्रनगर में कला कुसुम की ओर से आर्ट कंपटीशन रखा गया जिसमें अलग-अलग क्षेत्र से बच्चों ने भाग लिया | कला कुसुम संचालक सुजन विश्वास ने बताया कि हमारे क्षेत्र में कला कुसुम का स्तर बहुत ही नीचे था इसलिए हमने अपने क्षेत्र में आर्ट को मजबूत और बढ़ावा देने के लिए कला कुसुम का संचालन किया है |
वही जब बच्चों से बात की गई तो बच्चों ने बताया कि हमें आर्ट डिजाइनिंग में काफी रुचि है और हम अच्छा डिजाइन करते हैं जिससे हमारा और हमारे क्षेत्र का नाम रोशन हो सके और हमारे क्षेत्र को एक नई पहचान मिल सके |