कैथल पुलिस ने गुम हुए करीब दो लाख कीमत के मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे...

कैथल पुलिस के द्वारा करीब दो लाख कीमत के मोबाइल जो चोरी हो गए थे और गुम हो गए थे उनको उनके मालिकों को सौंपा |

कैथल पुलिस ने गुम हुए करीब दो लाख कीमत के मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे...

कैथल (विपिन शर्मा) || कैथल पुलिस ने एक अभियान चला रखा है इसमें अगर किसी जिले के व्यक्ति का फोन गुम हो जाता है और वह अपनी कंप्लेंट पुलिस में दे देता है तो पुलिस उसको ढूंढने का प्रयास करती है और इसी के प्रयास रहते ही कैथल पुलिस ने पिछले दो महीनों में गुम हो या जुड़े हुए 17 मोबाइलों को ढूंढा उनके मालिकों को सौंपा जिनके कीमत लगभग ₹200000 हैं. कैथल एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि आजकल मोबाइल से हर व्यक्ति का जुड़ा होता है लोगों का जरूरी डेटा उसके अंदर होता है अगर गुम होने के बाद उन्हें वापस मिल जाए तो उन्हें काफी सुकून मिलता है और अच्छा लगता है तो हमारा प्रयास भी यही रहता है कि अगर किसी का मोबाइल गुम हो गया है यह चोरी हो गया है तो उसे ढूंढने का पूरा प्रयास करते हैं और मोबाइल को उसके मालिक तक पहुंचाने पर हमें भी अच्छा लगता है |

कैथल पुलिस अधीक्षक ने कहा कि  बुलेट में पटाखे बजाने वाले लोगों के खिलाफ भी हमने अभियान चला रखा है क्योंकि बोलकर पटाखे से प्रदूषण भी होता है और हजारों की भी प्रभावित होते हैं इसलिए यह कदम भी कैथल पुलिस ने उठाया है | उन्होंने कहा कि हमने नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ मिलकर जो दुकानदार शहर में अवैध अतिक्रमण करते हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए उनके चालान किए हैं और यह आगे भी जारी रहेंगे |