राजकीय महाविद्यालय भिवानी में कबड्डी चैम्पियनशिप का शुभारंभ

विश्वविद्यालय के डायरेक्टर स्पोर्ट्स डॉ सुरेश मलिक ने भी खिलाड़ियों का परिचय लिया एवं उत्साहवर्धन किया ।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ महेंद्र शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागी टीमों एवं इंचार्जों का महाविद्यालय परिवार की तरफ़ से स्वागत किया ।

भिवानी || चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी के अंतर्गत आने वाले भिवानी एवं दादरी ज़िले में स्थित महाविद्यालयों की दो दिवसीय इंटर कॉलेज कबड्डी चैम्पियनशिप का आज स्थानीय महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय भिवानी में शुभारंभ हुआ ।इस अवसर पर चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार रीतू सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना एवं अनुशासन से खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया एंव जीवन में खेलों की महत्ता पर प्रकाश डाला। विश्वविद्यालय के डायरेक्टर स्पोर्ट्स डॉ सुरेश मलिक ने भी खिलाड़ियों का परिचय लिया एवं उत्साहवर्धन किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ महेंद्र शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागी टीमों एवं इंचार्जों का महाविद्यालय परिवार की तरफ़ से स्वागत किया।

चैम्पियनशिप के कनवीनर डॉ मितेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में लड़कों के वर्ग में राजकीय महाविद्यालय बौंद कलॉं, जीडीसी बहल, वैश्य कॉलेज भिवानी, बनवारीलाल कालेज तोशाम, एमएनएस राजकीय महाविद्यालय भिवानी एंव राजकीय महाविद्यालय दादरी सहित छह टीमें हिस्सा ले रही हैं । लड़कियों के वर्ग में राजीव गांधी महिला महाविद्यालय भिवानी,आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी,चौधरी बंसीलाल महिला महाविद्यालय तोशाम एंव महिला महाविद्यालय झोझू कलॉं सहित चार टीमें भाग ले रही है । प्रतियोगिता के आयोजक सचिव डॉ कपिल शर्मा ने बताया कि दोनों वर्गों के फ़ाइनल मुक़ाबले कल आयोजित किए जाएँगे ।चैम्पियनशिप में कमल सिंह,विद्यानंद,बलजीत सिंह,संजय कुमार,सत्यवान, कृष्ण घणघस, संदीप कुमार कोच एवं रेफ़री के रूप में भूमिका निभा रहे हैं ।परिणामों की जानकारी देते हुए महाविद्यालय प्रैस प्रभारी डॉ जगवीर सिंह मान ने बताया कि आज आयोजित मुक़ाबलों में महिला महाविद्यालय झोझू कलॉं ने आदर्श कॉलेज भिवानी को रोचक मुक़ाबले में 52-49 से एंव राजकीय महिला महाविद्यालय तोशाम ने राजीव गांधी महिला महाविद्यालय भिवानी को 66-44 के अंतर से पराजित किया ।पुरूषों के वर्ग में वैश्य कॉलेज भिवानी ने अगले दौर में जगह बनाई।