जींद का अलेवा बना भारत का दूसरा खंड...
बिहार के फतुआ खंड के पश्चात हरियाणा का अलेवा खंड भारत का ऐसा दूसरा खंड बन गया है जहां भारत सरकार के सूचना विज्ञान एंव तकनीकी मंत्रालय की और से ग्रामीण अंाचल के प्रत्येक गांव में निशुल्क वाई-फाई की सुविधा मुहैया करवाई गई है।
जींद (परमजीत पंवार) || भारत सरकार की इस सराहनीय पहल की ग्रामीणों ने भी प्रशशां की है उनका कहना है कि अब उन्हे घर बैठे ही शहर की भांति अच्छी स्पीड के इटंरनैट की सुविधा मिल रही है जिससे उन्हे काफी लाभ हुआ। क्योंकि इससे पूर्व इस प्रकार की सुविधा के लिए उन्हे शहर के चक्कर लगाने पड़ते थे किंतु अब यह सुविधा होने के कारण बच्चे कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते निबार्ध रूप से घर बैठे ही अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे है वहीं उन्हे भी खेती से संबधित नवीनतम जानकारी घर बैठे ही मुहैया हो रही हैं।
सूचना विज्ञान मंत्रालय हरियाणा के तकनीकी निदेशक एमजैडआर ब्रदर ने बताया कि जिला जींद का अलेवा खंड भारत का ऐसा दूसरा ख्ंाड बन गया है जहां इस खंड के कुल 22 गावों मेें भारत सरकार की और से निशुल्क वाई-फाई की फाइबर्स केबल बिछाकर यह सुविधा दी गई है |
जिस पर करीब अढाई करोड़ रूपए की राशि खर्च की गई है। तकनीकी निदेशक ने बताया कि इससे पूर्व भारत सरकार द्वारा बिहार का फतुआ खंड प्रथम स्थान पर रहा है जहां पर यह सुविधा मुहैया करवाई गई है। उन्होने बताया कि उपभोक्ता को केवल अपनी आवश्यकता के अनुसार मासीक रिर्चाज का शुल्क ही देना होगा।