बिलासपुर में बोले जेपी नड्डा , विकास के नाम पर दें समर्थन
हिमाचल प्रदेश में मिशन रिपीट के किले पर विजय हासिल करने के प्रति भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा पूर्ण रूप से हैं सक्रिय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जनसभा ने बिलासपुर व शाहतलाई में जनसभाओं को सम्बोधित किया
Delhi || Abhay || भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बिलासपुर में करीब 100 करोड़ रुपए की धनराशि से विभिन्न योजनाओं के ऊद्घाटन व शिलान्यास किए। जे पी नड्डा का सभास्थल पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत मंच पर स्थानीय विधायक सुभाष ठाकुर ने टोली व शॉल पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुरेश चन्देल जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान व प्रशासनिक अधिकारी मंच पर उपस्थित रहे। इस दौरान जे पी नड्डा ने विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा- भाजपा के केंद्र में सत्तासीन होने से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में चहुमुखी विकस हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनहित में अनेकों योजनाएं आरम्भ की हैं । जिनसे आमजनमानस धरातल स्तर पर लाभान्वित हुआ है। उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में जय राम ठाकुर के नेतृत्व में विकास कार्यों में मील का पत्थर स्थापित कर नए आयाम क़ायम किए हैं।जे पी नड्डा ने इस दौरान स्थानीय कहलूरी भाषा में भी जनत्ता को स्वच्छ सरकार के लाभ गिनवाए।उन्होंने इशारों ही इशारों में हिमाचल प्रदेश में पुनः भाजपा को मत देकर सत्तासीन करने का भीआह्वा किया।बिलासपर मे जनसभा को सम्बोधित करने के उपरान्त जे पी नड्डा ने जिला बिलासपुर के झंडूत्ता विधानसभा चुनाव क्षेत्र के शाहतलाई में भी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान स्थानीय विधायक जे आर कटवाल व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नड्डा का गर्म से स्वागत किया।