गुरुग्राम की चिंटल पैराडीसो सोसायटी के दो टावर दे रहे यमराज को न्यौता
चिंटल पैराडीसो में बने दो टावरो के फ्लैट्स में दरारें आ गयी है फरवरी में इसी सोसायटी के डी टावर की छटी मंजिल से लेकर पहली मंजिल तक एक रूम की गिर गई थी जिससे दो लोगो की मौत हो गयी थी
Delhi || Abhay || चिंटल पैराडीसो में बने दो टावरो के फ्लैट्स में दरारें आ गयी है फरवरी में इसी सोसायटी के डी टावर की छटी मंजिल से लेकर पहली मंजिल तक एक रूम की गिर गई थी जिससे दो लोगो की मौत हो गयी थी , जिला प्रशास की जांच से पता लगा की E और F टावर के फ्लैट्स में दरारें आ गयी है और D टावर के बाद अब E और F टावर भी रहने के लिए सुरक्षित नही है क्युकी जगह जगह बड़े क्रैक्स आने से फ्लैट्स में रहने वाले लोग डरे हुए है जानकारी के मुताबिक फ्लैट्स में जल्द करवाया जाएगा स्ट्रक्चल ऑडिट तब तक दोनों टावर्स के रेसिडेंट को कही और शिफ्ट करने के लिए व्यवस्थाएंकी जा रही है
चिंटल पैराडीसो के E और F टावर इसको लेकर जिला प्रशासन ने तफ़्तीश शुरू कर दी है दरअसल E और F टावर के रेजिडेंट ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई थी के उनके फ्लैट्स की बालकनी और अन्य जगहों में बड़े क्रैक्स आने शुरू हो गए है कही तो बालकनी बिल्कुल लटक सी गयी है...जिसके बाद डीटीपी गुरुग्राम ने मौके का मुआयना कर यहां रहने वाले रेजिडेंट को लेकर चिंता जाहिर की है और जल्द ही E और F टावर का स्ट्रक्चल ऑडिट करवाने का आश्वासन दिया है वही इस मामले में डीसी गुरुग्राम की माने तो उन्होंने पूरी टीम के साथ मौके का मुआयना किया है जिसमे E और F टावर के फ्लैट शामिल थे...कई कई जगह तो हालात बेहद बुरे है इसी के मध्यनज़र जिला प्रशासन ने इन दोनों टावर्स में रहने वाले रेसिडेंट की सुरक्षा को देखते हुए इन्हें कही और शिफ्ट होने के लिए कह दिया है जल्द ही इन दोनों टावर्स की स्ट्रक्चल ऑडिट करवाई जाएगी.गौरतलब रहे इसी साल 10 फरवरी को चिंटल पैराडीसो के डी टावर के फ्लोर भरभरा कर गिरने से एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गयी थी. वही फरवरी में हुए हादसे के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी लेकिन तब से अभी तक तफ़्तीश के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति ही कि जाति रही है.बिल्डर समेत अन्य के खिलाफ आपराधिक धाराओं के तहत मामला तो दर्ज किया गया लेकिन अभी तक किसी की गिराफ्तारी न होना जिला प्रशासन की कार्यशली पर भी गम्भीर सवाल खड़े कर रहा है।