इंटरनेशनल रेसलर शुभम का संदिग्ध परिस्थित में मिला शव,सुसराल वालों पर जहर देने का आरोप

इंटर नेशनल रेसलिंग खिलाड़ी शुभम उर्फ राव पृथ्वी सिह की उसके सुसराल उतम नगर दिल्ली में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। शुभम के परिजन  सुसराल के लोगों पर जहर देने का आरोप लगा रहे है वही पत्नी के परिवार के लोगों का कहना है कि इसने स्वयं जहरीला पदार्थ खाकर सुसाईड की है। दिल्ली पुलिस ने मृतक खिलाड़ी के शव का पोस्टमार्टम करवा शव को परिवार के लोगों को सौंप दिया।

इंटरनेशनल रेसलर शुभम का संदिग्ध परिस्थित में मिला शव,सुसराल वालों पर जहर देने का आरोप

Mohinder Garh (Sushil Sharma) ||  इंटर नेशनल रेसलिंग खिलाड़ी शुभम उर्फ राव पृथ्वी सिह की उसके सुसराल उतम नगर दिल्ली में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। शुभम के परिजन  सुसराल के लोगों पर जहर देने का आरोप लगा रहे है वही पत्नी के परिवार के लोगों का कहना है कि इसने स्वयं जहरीला पदार्थ खाकर सुसाईड की है। दिल्ली पुलिस ने मृतक खिलाड़ी के शव का पोस्टमार्टम करवा शव को परिवार के लोगों को सौंप दिया। उनके पैत्रिक गांव पृथ्वीपुरा में उसका दाह संस्कार कर दिया गया। खिलाड़ी का शव जैसे ही गांव पृथ्वीपुरा में पहुंचा। उसकी बहन व मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मरने से पहले रेसलर खिलाड़ी शुभम ने  फेसबुक पर लाइव होकर उनकी 8 माह की बेटी न देने का आरोप सुसराल के लोगों पर लागाया। उन्होंने सुसराल के लोगों पर मारपीट करने का आरोप भी लाइव फेस बुक पर सुसराल के लोगों पर लगाया ।

शुभम की 15 मार्च 2021 में दिल्ली में उत्तम नगर में रह रही शुरभी से हुआ था।  उनके 8 माह की बच्ची लक्षिता है। 20 दिन पहले जहां पति पत्नी महासर मंदिर में आकर पत्रकार वार्ता कर अटेली में रेसलिंग प्रतियोगिता करवाने की बात कह रहे थे कि अचानक पति-पत्नी के बीेच क्या हुआ कि उनके बीच में  दरार पड़ गई। हालांकि शुभम के जीजा जय प्रकाश के अनुसार तो शुभम को ढेड करोड़ रुपये मिले है। रुपये के चक्कर में ही पति-पत्नी का झगड़ा हुआ है। शुभम यह बता कर गया था कि वह अपनी बेटी से मिलने सुसराल जा रहा हूं। सुसराल गया तो उसको पहले जहरीला पदार्थ खिला दिया तथा फिर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।   गौरतलब है कि राव पृथ्वी सिंह प्रोफेसनल रेसलिंग में हाल हि में सिंगापुर में अच्छा प्रदर्शन कर घर वापिस लौटे थे। अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका के रेसलर बुरडी, कृषमास्टर, कोड़ी व जस्टिस जैसे रैसलर को हराकर परचम लहरा चुके थे। अटेली में रेसलिंग प्रतियोगिता करवाने की घोषणा की हुई थी ताकी यहां के युवाओं की रेसलिंग में रुचि ले सके। राव पृथ्वीसिंह गरीब परिवार में जन्म लेकर यहां तक पहुंचे। आत्महत्या कदम कैसे उठाया किसी को समझ में नहीं आ रहा है। हालांकि शुभम के परिजन  सुसराल के लोगों पर शुभम की मौत के जिम्मेदार मान रहे है।