इंद्री में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया
इंद्री खंड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सैकड़ों की संख्या में योग साधकों ने हिस्सा लेकर के योगाभ्यास किया योगा घर घर तक जा चुका है प्रशासन का भी यही प्रयास रहेगा कि यह निरंतर इसी प्रकार से आगे बढ़ता रहे पौधे वितरित किए गए हैं ताकि हमारा पर्यावरण भी शुद्ध हो सके और जहां पर यवन शुभ रहेगा वहीं पर जो भी हम अच्छे प्रकार से कर सकते हैं स्कूलों में विशेषकर योग की कक्षाएं प्रारंभ कर दी गई है जिससे बच्चे योग करके स्वस्थ रह सके।
इंद्री || अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया| इस अवसर पर इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे| इस अवसर पर इन्द्री डीएसपी इंद्री एसडीएम काफी स्कूलों के बच्चे पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट योग साधक और शिक्षकों ने भी पहुंचकर इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रोटोकॉल अभ्यास किया| कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई| विधायक का पहुंचने पर इंद्री के एसडीएम और अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया| कार्यक्रम आयुष विभाग की तरफ से आयोजित किया गया था| सभी योग साधकों ने बड़ी लगन से यह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया | इस पर मुख्य अतिथि व इंद्री एसडीएम को स्मृति चिन्ह के तोर पर दिए गए |
इस अवसर पर विधायक राम कुमार कश्यप ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बनाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि यह लोग घर-घर तक पहुंचे यही सपना हरियाणा सरकार और केंद्र की सरकार का है नरेंद्र मोदी जी की बदौलत आज हम अंतरष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं सरकार के प्रयास रहेंगे की इस योग का प्रचार प्रसार निरंतर जारी रहे गांव में योग में व्यामशाला बनाई गई है जहां पर योग की कक्षाएं स्थापित की जा रही हैं इस मौके पर इंद्री एसडीएम अशोक कुमार का कहना है कि इंद्री खंड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सैकड़ों की संख्या में योग साधकों ने हिस्सा लेकर के योगाभ्यास किया योगा घर घर तक जा चुका है प्रशासन का भी यही प्रयास रहेगा कि यह निरंतर इसी प्रकार से आगे बढ़ता रहे पौधे वितरित किए गए हैं ताकि हमारा पर्यावरण भी शुद्ध हो सके और जहां पर यवन शुभ रहेगा वहीं पर जो भी हम अच्छे प्रकार से कर सकते हैं स्कूलों में विशेषकर योग की कक्षाएं प्रारंभ कर दी गई है जिससे बच्चे योग करके स्वस्थ रह सके।