इंद्री - 4 फरवरी को रोहतक में हो रही सर्व कर्मचारी संघ की रैली की तैयारियों को लेकर कर्मचारियों ने भरी हुंकार !
इंद्री के पावर हाउस बिजली कर्मचारी की आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की यूनिट नं.1 करनाल के अंतर्गत आने वाली सभी सब यूनिटों ने 4 फरवरी को रोहतक में हो रही सर्व कर्मचारी संघ की रैली के लिए तैयारी का बिगुल बजाया जिसकी अध्यक्षता युनिट नं.1 प्रधान नरेश मैहला ने की व संचालन सब यूनिट इंद्री के प्रधान संटी कामबोज की जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के स्टेट के चेयरमैन श्री देवेंदर हुड्डा आदि सभी कर्मचारियों ने शिरकत की।
इंद्री के पावर हाउस बिजली कर्मचारी की आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की यूनिट नं.1 करनाल के अंतर्गत आने वाली सभी सब यूनिटों ने 4 फरवरी को रोहतक में हो रही सर्व कर्मचारी संघ की रैली के लिए तैयारी का बिगुल बजाया जिसकी अध्यक्षता युनिट नं.1 प्रधान नरेश मैहला ने की व संचालन सब यूनिट इंद्री के प्रधान संटी कामबोज की जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के स्टेट के चेयरमैन श्री देवेंदर हुड्डा आदि सभी कर्मचारियों ने शिरकत की। कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर नारेबाजी की। उन्होंने सरकार से मांग की हे की सरकार जल्द से जल्द कर्मचारियों की मांगे माने अन्यथा कर्मचारी आने वाले चुनाव में सरकार का विरोध करेंगे |
सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुशील गुज़र ने कहा सरकार विभागो का निजीकरण करके पूंजीपतियों को सिधा लाभ पहुंचाना जाती है, 10-12 साल से सभी विभागो में लगे कचचे कर्मचारियों को पक्का करने की बजाये जबरन कौशल रोजगार में डालने का काम कर रही है, कौशल रोजगार निगम बनने के बाद पिछले कई सालो से कच्चे कर्मचारियों की वेतन वृद्धि नहीं की गई , नई पेंशन स्कीम को रदद करके पुरानी पेंशन बहाल करने , सभी कचचे व पक्के कर्मचारियों को कैशलेश मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने , रेगुलाईजेशन की पॉलिसी बनाई जाये ओर कर्मचारियों व मजदूर व किसान विरोधी बिजली बिल को रद्द कराने आदि मुद्दों चर्चा की ओर सरकार की जन व कर्मचारी नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा की 4 फरवरी को रोहतक में कर्मचारियों की रैली होगी हरियाणा भर से कर्मचारी वहा पहुंचेंगे|