टी 20 वर्ल्ड कप के 2022 में दूसरे सेमि फाइनल एक बार भारत टकराएगा इंग्लैंड से
आज दोनों टीमों के बीच आर या पार का है , एक गलती पड़ सकती भारत या इंग्लैंड का सफर इस मैच मे ख़त्म हो सकता है ये ही नहीं जितने वाली टीम का मैच होगा पाकिस्तान टीम से | भारत को जितने के लिए सूर्यकुमार यादव को फिर से चलना ज़रूरी है कोहली भी इस मैच में होंगे | लेकिन सूर्य कुंमार यादव का हम्ला विरोधी टीम के खिलाफ गेंदबाजी और ुंबके हौसले तोड़ का रख देगा |
Delhi || Abhay || इंग्लैंड की टीम का भी मानना ही की सूर्य कुमार यादव उनके लिए कठिन विरोधी होंगे , कहना तो ये भी है की इंग्लैंड के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी है जिसे सूर्य का जितना मुश्किल हो सकता है आल राउंडर सैम करन जिन्होंने सूर्यकुमार के बल्ले को रोका ही नहीं बल्कि उन्हें पेविलियन का रास्ता दिखाया है
सूर्यकुमार यादव देशभर के गेंदबाज़ो का मज़ा चाका चुके है 2022 के t 20 वर्ल्डकप में उनके बल्ले से चोके की आग भी बरसाई है लेकिन इंग्लैंड में सेम करन के सामने उनकी चमक नहीं दिख पाई | लेकिन सेम करन से सूर्यकुमार यादव को आउट भी किया है सूर्य कुमार ने सेम 8 बॉल का भी सामना करना पड़ा है जिसके कारण उन्हें सिर्फ 13 रन बनाए है और वह २ बार आउट भी हुए है
अहमदाबाद में खेले गए 18 मार्च के चौथे t २0 मैच के सेम करन ने सूर्यकुमार को वहाँ पहली बार आउट किया था | उस मैच में सूर्यकुमार ने कुल 57 रन बनाया था। सेम ने उस मैच में अपने स्लोवर को अपना निशाना बनाया था उसके बाद भी सूर्यकुमार को क्रिस जॉर्डन भी दो बार उन्हें अपना निशाना बना चुके है और सूर्य को आउट करने के लिए इंग्लैंड ने एक मीटिंग भी रखी थी और इस मेटिंग में कोचिंग स्टाफ और कप्तान जोस उपस्थित थे , लेकिन बड़े बड़े जैसे बेन भी शामिल थे | ये भी कह गया की सूर्यकुमार यादव का इंग्लैंड के खिलाफ एक शानदार खेल प्रस्तुत किया। सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 t 20 मैच भी खेला है उनके बल्ले से 52 रन से औसत से 260 रन निकाले थे इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 195 था