बिजली आंदोलन की कड़ी में भिवानी में आप ने निकाली बिजली आंदोलन पदयात्रा
आप नेताओं ने कहा कि आप शासनकाल में हरियाणा में बिजली बिलों के साथ-साथ बेरोजगारी की समस्या का भी आहिस्ता-आहिस्ता समाधान किया जाएगा। आप नेताओं ने कहा कि प्रदेश की जनता ने सभी राजनीतिक दलों को मौका देकर देखा है और बाद में ठगा सा महसूस किया है। एक मौका आम आदमी पार्टी को देकर देखना चाहिए। फर्क अपने आप ही पता चल जाएगा कि आम आदमी पार्टी आम जनता की हितैषी है।
भिवानी || पहले दिल्ली फिर पंजाब और अब हरियाणा में आम आदमी पार्टी आमजन तक मुफ्त बिजली पहुंचाने के मिशन को बिजली आंदोलन के माध्यम से अमलीजामा पहनाने में जुटी है। इसी मिशन को लेकर आम आदमी पार्टी ने सोमवार को भिवानी में बिजली आंदोलन पदयात्रा निकालकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान आप पदाधिकारियों ने दावा किया कि दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर हरियाणावासियों को भी आम आदमी पार्टी सत्ता में आने के बाद नि:शुल्क बिजली उपलब्ध करवाएगी, ताकि आम आदमी पर बिजली के भारी-भरकम बिलों का बोझ ना पड़े। स्थानीय घंटाघर से शुरू हुई यह पद यात्रा सराय चौपटा से होती हुई हांसी गेट पर पहुंची, जहां पर बिजली बिलों की प्रतियां फूंककर रोष जताया गया।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पवन हिंदुस्तान ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिस समय दिल्लीवासियों को मुफ्त बिजली का वायदा करते थे, उस समय भाजपा व अन्य विरोधी दल मजाक उड़ाते थे कि ऐसा संभव नहीं है। लेकिन दिल्ली की सत्ता मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने बिजली निगमों में बड़े घोटालों का पर्दाफाश किया और दिल्ली के आम आदमी को 200 यूनिट बिजली फ्री मिलने लगी। इतना ही नहीं, दिल्लीवासियों को पानी भी मुफ्त मिलता है। जिलाध्यक्ष गीता श्योरान ने कहा कि आप द्वारा शुरू किया गया बिजली आंदोलन पिछले एक महीने के दौरान एक जनआंदोलन बन चुका है तथा अब हरियाणा प्रदेश की जनता भी अपने बिलों की तुलना दिल्ली व पंजाब के बिजली बिलों से करने लगे है तथा हरियाणा प्रदेश में आप की जरूरत महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आम आदमी तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए कृत संकल्प है। अगर दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर प्रदेशवासियों ने आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दिया तो निश्चित रूप से बिजली व पानी की सुविधाएं नि:शुल्क मिलेगी।