इंद्री में आढ़तियों और किसानों ने किया तीनों अध्यदेशों का विरोध...
अनाज मंडी में कार्ड आढ़तियों और किसानों ने सरकार द्वारा लाए गए तीनों अध्य देशों का विरोध किया विरोध कर रहे इन लोगों ने सरकार के खिलाफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की प्रदर्शन कर रहे लोग काले झंडे लेकर व काले कपड़े धारण करें सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे थे
इंद्री (मैनपाल कश्यप) || इंद्री अनाज मंडी में कार्ड आढ़तियों और किसानों ने सरकार द्वारा लाए गए तीनों अध्य देशों का विरोध किया विरोध कर रहे इन लोगों ने सरकार के खिलाफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की प्रदर्शन कर रहे लोग काले झंडे लेकर व काले कपड़े धारण करें सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे थे। प्रदर्शनकारी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अध्य देशों की प्रतियां जलाने के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।
किसान नेता रामपाल चहल ने कहा कि सरकार में तीन अध्यादेश लाकर किसानों को भारतीयों को बर्बाद करने का काम किया है यह सरकार कुछ पूंजी पतियों के दिए हैं काम कर रही है इस सरकार ने यह साबित कर दिया है की सत्ता में बैठे हुए लोगों को किसानों मजदूरों आम व्यक्ति से कोई लेना देना नहीं है यदि सरकार द्वारा लाए गए तीनों अध्यादेश लागू हो गए तो फिर ना तो किसानों को फसलों के पुरे दाम मिलेंगे और ना ही पार्टियों का धंधा चल पाएगा सरकार आढ़तियों और किसानों के बीच संबंधों को खराब करना चाहिए उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू नहीं होने दिए हैं उन राज्यों में किसानों को उत्पादन ओ के पूरे भाव नहीं मिल रहे हैं जिस कारण किसान बेहद आर्थिक मंदी का शिकार हो रहा है उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने वापस नहीं लिया तो फिर बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा
आढ़ती एसोसिएशन इंद्री के प्रधान सतपाल बैरागी ने कहा कि इस सरकार ने किसानों के साथ-साथ आढ़तियों को भी बर्बाद करने की नीति बना ली है जब से यह सरकार सत्ता में आई है तब से आम व्यक्ति के खिलाफ नीतियां बन रही है तथा कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के काम हो रहे इन नीतियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा