दिल्ली के कराला में बदमाशों ने घर में घुस परिवार के साथ की मारपीट, महिलाओं के ज़बरदस्ती के आरोप...

In Delhi s Karala miscreants entered the house and beat up the family allegations of coercion by women

दिल्ली के कराला में बदमाशों ने घर में घुस परिवार के साथ की मारपीट, महिलाओं के ज़बरदस्ती के आरोप...

Delhi (Pankaj ) : बाहरी दिल्ली के कराला बदमाशों ने घर में घुस कर दबंगई दिखाई  पूरे परिवार के साथ मारपीट की,हद तो तब पार हुई जब आरोपितों ने महिलाओं को भी अपना निशाना बनाया, महिलाओं के साथ घर में घुस कर मारपीट कर उनके साथ बदसुलूकी की,  और इस दौरान युवती के कपड़े भी फाड़ दिए गए।कंझावला थाना पुलिस की ओर से आरोपितों को हिरासत में तो लिया गया परन्तु बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.... 


वहीँ पीड़िता गीता की माने तो उसने तुरंत पुलिस को शिकायत दर्ज कर पूरा मामला बताया। आरोपितों की पहचान सोनीपत के बादल दहिया व सोमबीर के रूप में हुई... 13 मई को हरियाणा, सोनीपत के बादल दहिया व उसके चाचा सोमबीर तीन लोगों सहित घर में घुस कर गीता के भाई उत्तम के बारे में पूछने लगे, और उत्तम के घर में ना मिलने पर  आरोपितों ने घर में मौजूद सदस्यों के साथ मार पीट शुरू कर दी, और अपने साथियों के साथ मिलकर युवती के कपड़े फाड़ दिए व सोमबीर ने युवतियों व महिलाओं के साथ छेड़ छाड़ की और जबरन गाडी में बैठाने का प्रयास किया,भीड़ भाड़ देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। 

पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया,  और पूछताछ के दौरान पीड़ितों ने बताया की आरोपित उनके घर से कैश और चैन लूट कर ले गए, कंझावला थाना पुलिस ने गीता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपितों को हिरासत में तो लिया परन्तु बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। वहीँ पीड़ित परिवार का कहना है की उन्हें जान का खतरा है। 


पिछला मामला निबटा नहीं की, बीते गुरुवार को गीता पर दोबारा धारदार हथियार से हमला कर दिया गया।जिसके कारण गीता के हाथ पर चोट लगी है। इस संबंध में वह इलाके के पुलिस अधिकारी से भी मिली , और शिकायत दर्ज करवाई मामला गंभीर रूप लेता जा रहा है वही पुलिस अब मामले की जाँच में जुट कर तहकीकात कर रही है।पुलिस अधिकारियों की माने तो जल्द आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा पिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है