बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नगर परिषद और एचएसआईआईडीसी पर लगाया था 25-25 लाख का जुर्माना!
हरियाणा || प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पी राघवेंद्र राव ने बहादुरगढ़ में कनफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्टरीज संगठन से जुड़े उद्योगपतियों से मुलाकात की और बढ़ रहे प्रदूषण पर नियंत्रण करने के सुझाव लिए। इतना ही नहीं उन्होंने उद्यमियों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्या के समाधान करने के निर्देश भी दिए।
हरियाणा || प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पी राघवेंद्र राव ने बहादुरगढ़ में कनफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्टरीज संगठन से जुड़े उद्योगपतियों से मुलाकात की और बढ़ रहे प्रदूषण पर नियंत्रण करने के सुझाव लिए। इतना ही नहीं उन्होंने उद्यमियों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्या के समाधान करने के निर्देश भी दिए। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पी राघवेंद्र राव ने बताया कि पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि की वसूली के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सरकार से गुहार लगाई है। ताकि पर्यावरण संरक्षण के लिए इस जुर्माने का उपयोग किया जा सके। उन्होंने बताया कि नियमों की अवहेलना करने पर बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नगर परिषद और एचएसआईआईडीसी पर 25-25 लाख रुपए का जुर्माना प्रदूषण विभाग की ओर से लगाया गया है।